विदेश की धरती बहरीन मां दिखेली वीरभड़ माधो सिंह भंडारी की गाथा-बलदेव राणा की फेसबुक वॉल सी

अब विदेश कि धरती “बहरीन” म
प्रथम बार
*वीरभड़ माधो सिंह भंडारी*
वीरगाथा की प्रस्तुति नवंबर 2019 म निश्चित ।
जै मां नंदादेवी दग्ड़ीयों।
दगड़ियों आपका प्यार,दुलार सी *पर्वतीय नाट्य मंच* द्वारा वीरभड़ माधो सिंह भंडारी की अमर गाथा को मंचन अबतक मुंबई सी उत्तराखंड तक 12वीं प्रस्तुति संपन्न होईन।
अब बहरीन म उत्तराखंडी प्रवासी संगठन *”देव-भूमि संगम परिवार” (बहरीन)* वीरगाथा के मंचन हेतु “पर्वतीय नाट्य मंच” को विदेश कि धरती पर आमंत्रित किया गया है। जहां अभिनेता बलदेव राणा के निर्देशन में उत्तराखंडी प्रवासी युवा शक्ति एवं अन्य जाति-धर्म के लोगों को *”वीरभड़ माधोसिंह भंडारी” की शौर्य,वीरता, बलिदान व विकास की अमर गाथा* एवं उत्तराखंड की गौरवशाली संस्कृति से रूबरू करवाया जायेगा ।
पर्वतीय नाट्य मंच के पदाधिकारियों द्वारा *अभिनेता बलदेव राणा* एवं *अभिनेत्री प्रियंका रावत* को वीरगाथा मंचन निरीक्षण/ प्रशिक्षण हेतु
बहरीन भेजा जा रहा है।
*देवभूमि संगम परिवार* के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री जगवीर सिंह रावत जी *एवं* श्री विजय सिंह रावत (विजू) जी ने कहा है कि बहरीन में वीरगाथा को देखने हेतु उत्तराखंडी समाज बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है । वीरभड़ माधोसिंह भंडारी की अमर गाथा हमारी संस्था का यह एक ड्रीम प्रोजेक्ट है। साथ में अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा है कि ऐतिहासिक धरोहर पर *गीत -नाटिका जैसे आयोजन विदेश की धरती पर यह पहला भागीरथी प्रयास होगा* ‌।
विदेश की धरती पर प्रथम बार वीरगाथा के मंचन हेतु *पर्वतीय नाट्य मंच कि टीम* गौरवांवित महसूस कर रही है। पर्वतीय नाट्य मंच के पदाधिकारी,
अध्यक्ष – *बलदेव राणा*
नाट्य निर्मात्री- ममता भट्ट,
संयोजक- *राजेंद्र सिंह रावत*
महासचिव – राकेश पुंडीर,
उपाध्यक्ष- कपूर सिंह भंडारी,
सचिव- रजनी पंत,
कोषाध्यक्ष- सुरेंद्र रावत ,
सांस्कृतिक सचिव-गजेंद्र रावत,
सह सांस्कृतिक सचिव- निशा राजपूत,
नृत्य निर्देशक- दिनेश मोरे
कला निर्देशक- राजेश यादव,
नाट्य निरीक्षक- विक्रम कप्रवाण,
लेखाकार- जसपाल रावत,
नाट्य प्रभारी- अंकित सेनवाल,
*” नाट्य मुख्य सलाहकार”*
रामकृष्ण भट्ट,दौलत राणा,
किशोर पुसोला,शुरवीर सिंह पंवार, उत्तम नेगी, विकास उनियाल, सरस्वती रावत, दीपा रावत, बलदेव नेगी, विरेन्द्र गुसाईं एवं सभी कलाप्रेमियों ने इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए *”देवभूमि संगम परिवार” (बहरीन)* के पदाधिकारियों/ कार्यकर्ताओं एवं बहरीन उत्तराखंडी समाज के लोगों को शुभकामनाएं देकर आभार व्यक्त किया है।
धन्यवाद
।। जै मां नंदादेवी ।।
लेखक/निर्देशक/अभिनेता
*बलदेव राणा*
(वीरभड़ माधोसिंह भंडारी)
*पर्वतीय नाट्य मंच*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *