जेपी नड्डा बने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष -जानिए पूरी खबर

जेपी नड्डा बने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष

नई दिल्ली  : बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया गया है. जेपी नड्डा की बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर नियुक्ति के बाद मोदी सरकार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया को इसकी जानकारी दी. राजनाथ सिंह ने कहा कि जेपी नड्डा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का फैसला संसदीय बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया है. वहीं, जानकारी के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह दिसंबर तक बीजेपी अध्यक्ष के पद पर बने रहेंगे. राजनाथ सिंह ने कहा कि अमित शाह ने पांच साल तक पार्टी अध्यक्ष का दायित्व सफलतापूर्वक निभाया, अब अमित शाह गृहमंत्री हैं इसलिए उन्होंने किसी और को अध्यक्ष का दायित्व देने का आग्रह किया. संसदीय बोर्ड ने तय किया कि जेपी नड्डा बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष होंगे.

ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखने वाले जगत प्रकाश नड्डा का जन्म 2 दिसंबर सन् 1960 में बिहार की राजधानी पटना में हुआ था . जगत प्रकाश नड्डा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा और बीए की डिग्री पटना के कॉलेज से हासिल की है . वहीं इन्होंने एलएलबी ( LLB ) की डिग्री हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से प्राप्त की है . जगत प्रकाश नड्डा के पिता और माता का नाम डॉ नारायण लाल नड्डा और कृष्णा नड्डा है . नड्डा के पिता नारायण लाल नड्डा पटना विश्व विद्यालय के कुलपति थे . वहीं सन् 1991 में जगत प्रकाश नड्डा ने मल्लिका नड्डा से विवाह किया था, जो कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बतौर प्रोफेसर कार्य करती हैं . मल्लिका नड्डा के पिता जबलपुर से लोकसभा सांसद रह चुके हैं . जगत प्रकाश नड्डा और मल्लिका नड्डा के दो बच्चे हैं .

जगत प्रकाश नड्डा के राजनीति सफर की शुरूआत साल 1975 में जेपी आंदोलन से हुई थी . देश के सबसे बड़े आंदोलनों में गिने जानेवाले इस आंदोलन में जगत प्रकाश नड्डा ने भी । भाग लिया था . इस आंदोलन में भाग लेने के बाद जगत प्रकाश नड्डा बिहार की बीजेपी की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ( एबीवीपी ) में शामिल हो गए थे . जिसके बाद उन्होंने 1977 में अपने कॉलेज में छात्र संघ का चुनाव लड़ा था और इस चुनाव को जीतकर वो पटना विश्वविद्यालय के सचिव बन गए थे . वहीं पटना विश्वविद्यालय से स्नातक होने के बाद नड्डा ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एलएलबी की पढ़ाई शुरू कर दी . इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में भी छात्र संघ का चुनाव लड़ा और उसमें जीत हासिल की . बीजेपी द्वारा नड्डा को साल 1991 में अखिल भारतीय जनता युवा मोर्चा का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया था.

सोजन्य महानाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *