देखिए देश के बजट की मुख्य बातें

 
घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली कंपनी चुनने की होगी आजादी। मैं सभी राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों से पुराने मीटर बदलकर प्रीपेड स्मार्ट मीटर अगले 3 साल में लगवाने का आग्रह करती हूं। कंज्यूमर इसके जरिए अपनी सुविधा के हिसाब से कंपनी और रेट चुन सकती है। यह सबको बिजली देने की दिशा में अहम कदम है। डिस्कॉम में बदलाव के लिए 22,000 करोड़ रुपये पावर और अक्षय ऊर्जा के लिए प्रस्तावित किए जा रहे हैं।

-150 यात्री गाड़ियों को PPP मोड में चलाया जाएगा। इमसें तेजस जैसी ट्रेनें चलाई जाएंगी। मुंबई और अहमदाबाद के बीच हाई स्पीड ट्रेन को लागू किया जाएगा। मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग खत्म किए गए हैं। 550 स्टेशनों पर वाई-फाई शुरू किए गए हैं। रेलवे की खाली जमीन पर सौर ऊर्जा केंद्र बनेगा। तेजस जैसी नई ट्रेनों के जरिए पर्यटन स्थल को जोड़ा जाएगा। 27 हजार किलोमटीर ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन होगा।

-पीएम कह चुके हैं कि इन्फास्ट्रक्चर पर अगले पांच साल में 100 लाख करोड़ रुपए का निवेश होगा। हाउसिंग, स्वच्छ पानी, हेल्थकेयर, शिक्षण संस्थान, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, वेयरहाउसिंग, सिंचाई जैसे क्षेत्रों में निवेश होगा।

-भारत में घरेलू निर्माण को आगे बढ़ाने की जरूरत है। घरेलू मैनुफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने के लिए विशेष सहायता दी जाएगी।

-5 नई स्मार्ट सिटी का निर्माण किया जाएगा। इसे सार्वजनिक और निजी क्षेत्र मिलकर बनाएंगे।

-99,300 करोड़ रुपये शिक्षा क्षेत्र को दिए जाने का प्रस्ताव है। इसमें 3000 करोड़ रुपये कौशल विकास के लिए दिए गए हैं।

-मिशन इंद्रधनुष में 12 नई बीमारियों को बढ़ाया गया है और इसमें 5 नए टीके जुड़ेंगे। टीबी हारेगा और देश जीतेगा। यह अभियान लॉन्च किया गया है। सरकार इस अभियान को और मजबूत किया जाएगा। 2025 तक टीबी को देश से खत्म करने की योजना है। आयुष्मान भारत योजना से 20 हजार अस्पताल जुड़े हैं।

-2030 तक कामकाजी उम्र के हिसाब से भारत सबसे बड़ा देश होगा। नई शिक्षा नीति की घोषणा जल्द होगी। 150 उच्च शिक्षण संस्थान मार्च 2021 तक शुरू हो जाएंगे। इसमें स्किल्ड प्रशिक्षण दिया जाएगा। गरीब छात्रों के लिए डिग्री स्तर का ऑनलाइन एजुकेशन प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। वे संस्थान ही यह कार्यक्रम दे पाएंगे जो शीर्ष 100 में शामिल हैं।

-डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए PPP मॉडल के जरिए जिला स्तर पर मेडकिल स्तर पर कॉलेज की स्थापना की जाएगी। इसके लिए जमीन सस्ते दर पर मुहैया कराया जाएगा। सरकार इस पर काम कर रही है।

-कृषि उड़ान को लॉन्च किया जाएगा। नागरिक उड्यन मंत्रालय की तरफ से लागू किया जाएगा। इसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रूट पर लागू किया जाएगा। इससे उत्तर पूर्व इलाकों और आदिवासी इलाकों को तुरंत लाभ पहुंचाया जा सकता है।

-किसानों के लिए स्पेशल रेल चलाई जाएगी। दूध, मछली, मांस की सप्लाइ के लिए चलाई जाएगी यह रेल।

-ग्रामीण महिलाओं के लिए स्वंय सहायता समूह धनलक्ष्मी का गठन। ये महिलाएं धान्यलक्ष्मी भी बन सकती हैं।

-युवाओं को मछलीपालन के क्षेत्र से जोड़ना चाहते हैं। 3477 सागर मित्र बनाए जाएंगे। तटवर्ती युवाओं को इससे रोजगार मिलेगा।

-वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर प्रतिबद्ध। पीएम किसान योजना से किसानों को लाभ मिल रहा है। फार्म मार्केट के उदारीकरण की जरूरत है।

-100 पानी की किल्लत वाले जिले के लिए सरकार बड़ी कोशिश करेगी। पानी की कमी से संबंधित मुद्दे अब देशभर में गंभीर चिंता का विषय।

-कृषि की जमीन का सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए। हमारे पीएम मोदी भी यही कहते हैं। तमिलनाडु की महिला संत कवि अवया ने कहा था अपनी जमीन का प्यार से इस्तेमाल करें।

-निर्मला ने बजट पेश करते हुए दिवंगत पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि जीएसटी लगातार मैच्योर हो रहा है और इसके जरिए इंस्पेक्टर राज से मुक्ति मिली है।

-महंगाई पर काबू पाने में नरेंद्र मोदी सरकार सफल। अब हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। 60 लाख से ज्यादा नए करदाताओं को जोड़ा गया है। देश की अर्थव्यवस्था की नींव मजबूत।

-निर्मला ने अपने भाषण में कश्मीर का जिक्र, कश्मीरी भाषा में कविता सुनाई। यह कविता पंडित दीनानाथ कौल ने लिखी थी, जिन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी भी देश के लिए सबकुछ कर रहे हैं।

हमारा वतन खिलते हुए शालीमार बाग जैसा
हमारा वतन डल लेक में खिलते हुए कमल जैसा
नौजवानों के गर्म खून जैसा

 

मेरा वतन, तेरा वतन, हमारा वतन
दुनिया का सबसे प्यारा वतन

सुबह 10:15 बजे होने वाली कैबिनेट बैठक से पहले निर्मला ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। निर्मला ने वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर और बजट बनाने वाली टीम के साथ राष्ट्रपति से भी मुलाकात की। पीले रंग की साड़ी पहने निर्मला लोकसभा में बजट पेश कर रही हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *