हाफ मैराथन से चिरबटिया को मिली विश्वव पटल पर नई पहचान-देखिए पूरी खबर

  • रिलायंस फाउंडेशन व प्रशासन की सहरानीय पहल
  • 800लोगों ने किया मैराथन में प्रतिभाग
  • गांव की छिपी प्रतिभाओं को मिला मंच
  • चिरबटिया, त्यूंखर, बुढना, पालाकूराली, उछना, गोर्ती समेत 20गांव के लोगों ने किया मैराथन में प्रतिभाग
  • पर्यटन के नक्शे पर उभर रहा चिरबटिया
  • मैराथन में महिलाओं ने दिखाया दम

दीपक केन्तुरा-सोशल विकास

हिमालय की गोद में बसा चारों तरफ बाँज,बूराँश के पेड़ो से  घिरा  पर्यटन  स्थल की सुंदरता  को देखते हुए  खुशी बनती है ।  जब चिरबटिया को कोई देखता तो उसको लगता है की भगवान ने कितने सुंदर ढंग से चिरबटिया को बनाया होगा  ।   रिलायंस फाउंडेशन, जिला प्रशाशन, पहल हिमालया एवं पर्यटन विभाग के सहयोग सी चिरबाटिया पर्वतीय मानसून हाफ मैराथन का चिरबाटिया मैं सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम मैं माननीय विधायक श्री भरत चौधरी, जिलाधिकारी मंगेश  घिल्डियाल मुख्य अथिति के तौर पर शामिल हुए। 

चिरबाटिया हाफ मैराथन का यह दुसरा वर्ष था और इस वर्ष इसमें 800 प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न  कैटेगरी जिनमे 21, 10, 5 किलोमीटर थी में प्रतिभाग किया। इसके अतिरिक्त गांव की महिलाओं के लिए 3 किलोमीटर की रेस का आयोजन किया गया।

इस मैराथन में आर्मी, SSB, देहरादून, दिल्ली आदि स्थानों से भी प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं इसके अतिरिक्त केन्या के एक मैराथन धावक श्री स्टीफेन द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। 

21 किलोमीटर की दौड़ मैं भी 2 केटेगरी थी जिसमे स्थानीय युवाओं हेतु आयोजित दौड़ मैं किशन सिंह और ओपन कैटेगरी मैं गड़वाल राइफल के विपिन सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और उन्हें क्रमशः 10,000 एवं 21000 की नगद धनराशि प्रदान की गई।

10 किलोमीटर की कैटेगरी में डब्बल सिंह, पौड़ी एवं कुमारी सोनिया, अगस्त मुनि ने महिला श्रेणी मैं प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

इन दोनों को 5000 की नगद धनराशि का पुरुष्कार प्रदान किया।

5 किलोमीटर की कैटेगरी मैं बालिका कैटेगरी मैं कुमारी अनीशा, अगस्त मुनि एवं बालक की कैटेगरी मैं प्रीतम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन् दोनो को 3000 का नक़द पुरुस्कार दिया गया।

महिला कैटेगरी 3 किलोमीटर उम्र 25 से 40 वर्ष में श्रीमती शोबनी देवी, बुधना ने प्रथम पुरुष्कार 3000 प्राप्त किया।

40 से ऊपर महिला कैटेगरी में

रेखा देवी महर पोखरी ने प्रथम स्थान 3000 का प्राप्त किया

 40 वर्ष से अधिक पुरुष कैटेगरी में दरमयान सिंह ग्राम खलियान ने  प्रथम पुरुष्कार 3000 का प्राप्त किया।

 मुख्य अथिति  मंगेश घिल्डियाल ने सर्वप्रथम समस्त उपस्थित प्रतिभागियों को हिमालय के संरक्षण के लिए सपथ दिलवायी। उन्होंने कहा की  रिलायंस फाउंडेशन द्वारा रेखीय विभागों के सहयोग से दूसरी सफल हाफ मैराथन का आयोजन किया है। उन्होंने समुदाय को धन्यवाद देते हुए कहा की आप इस खराब मौसम मैं भी आये यह आपके उत्साह को प्रतिलक्षित करता है और हम इस इवेंट की निरंतरता बनाये रखेंगे ताकि इन गांवों के बच्चों को देश विदेश के इवेंट मैं  भाग लेने का अवसर मिले।

जखोली के विधायक   भरत सिंह चौधरी ने सभी विभागों के बीच तालमेल की तारीफ करी और उन्होंने विशेष रूप से रिलायंस फाउंडेशन को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया की हमने चिरबाटिया को 13डिस्ट्रीक्ट 13 डेस्टिनेशन के लिए भी चयन किया है ताकि यहां पर पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके।

रिलायंस फाउंडेशन के प्रतिनिधि  नितिन शर्मा ने सभी उपस्थित जन समुदाय, स्थानीय प्रशाशन, पहल हिमालया को धन्यवाद देते हुए कहा की हम चाहते है की आने वाले समय में इस प्रकार के इवेंट आने वाले समय मैं समुदाय के लिए रोजगार उपलब्ध करवा सकें इसके लिए हम प्रयासरत्त है।

कार्यक्रम मे लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक, पर्यटन अधिकारी  सुशील नौटियाल, जिला सूचना अधिकारी  ज्योति सुंदरियाल, जिला कृषि अधिकारी, उद्यान अधिकारी, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग , आपदा प्रबंधन टीम, पहल हिमालया के प्रतिनिधियों एवं आस पास के 20 गांवों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया  गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *