पंचेश्वर बांध का विरोध यकेडी ने फूका सरकार का पूतला

पुतला दहन के तत्काल बाद उक्रांद के केंद्रीय कार्यालय में देहरादून जनपद के समस्त केंद्रीय, जिला एवं महानगर स्तर के समस्त पदाधिकारियों की एक बैठक हुई। जिसमें पंचेश्वर बांध के विरोध के संदर्भ में रणनीति तय की गई। दल के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का कहना था कि हमारे दल के सर्वोच्च नेता एवं चार बार के विधायक श्री काशी सिंह ऐरी जी के सवालों का जवाब पिथौरागढ़ मुख्यालय में जन सुनवाई के दौरान देना चाहिए था। जनप्रतिनिधियों से इस प्रकार का व्यवहार ठीक नहीं है। प्रदेश सरकार जन आकांक्षाओं को दरकिनार करते हुए स्थानीय लोगों के ऊपर पंचेश्वर बांध को थोप रही है।बैठक की अध्यक्षता करते हुए उक्रांद सरंक्षक श्री बी डी रतूड़ी ने कहा कि प्रदेश सरकार माननीय काशी सिंह ऐरी के साथ किए गए दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगे अन्यथा उत्तराखंड क्रांति दल समस्त जिला मुख्यालयों में प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरने प्रदर्शन करेगा।बैठक में संजय क्षेत्री, बहादुर सिंह रावत, शांति प्रसाद भट्ट,विजेंद्र रावत, बी के पाल, वीरेंद्र बिष्ट, इमरान अहमद,देवेंद्र चमोली,धर्मेंद्र कठैत, बालेश्वर डंगवाल, वाहिद खान, यशपाल रावत,अशोक नेगी, अर्जुन रावत, गौरव उनियाल, मनोज कुमार, बशीर खान, राजेंद्र अग्रवाल,सुशील कुमार,अनीता शास्त्री,ललित कुमार,राजेश्वरी रावत, रमन चौहान,नानक,सचिन कुमार, कुंवर प्रताप ,उत्तम सिंह रावत, बीना भंडारी,विमला देवी, आशा भंडारी आदि शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *