नये साल के आगमन पर १०८ आपातकालीन सेवा ने कसी कमर

नववर्श के आगमन पर 108 आपातकालीन सेवा ने पूरी की अपनी तैयारियाॅ

 

 नव वर्ष के शुभ आगमन  को देखते हुये जीवीके ईएमआरआई 108 आपातकालीन सेवा ने विषेश रुप से सजग रहने की तैयारी की है। जैसा कि अक्सर देखा जाता है कि नये वर्श के आरम्भ होने से कुछ दिन पूर्व ही बड़ी संख्या में सैलानी पहाड़ी स्थानों जैसे देहरादून, मसूरी, नैनीताल, रानीखेत, पिथौरागढ़, औली व अन्य टूरिस्ट स्थानों पर पहॅंुंचकर नए वर्श का षुभारम्भ करना चाहते हैं तथा विषेशकर 31 दिसम्बर को एक त्यौहार के रुप में मनाते हैं। प्रायः देखा गया है कि इस दिन अनेक प्रकार की घटनाएं जैसे – सड़क दुर्घटना, लड़ाई-झगड़ा तथा अन्य प्रकार की आपातकालीन घटनाओं के घटित होने की सम्भावनाएं अधिक बनी रहती हंै।

चूंकि इस अवसर पर अक्सर लोगों द्वारा षराब आदि का सेवन कर वाहनों को चलाया जाता है, जिसके परिणामस्वरूप सड़क दुर्घटनाओं की सम्भावनाएं भी बढ़ जाती है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुये जीवीके ईएमआरआई ने दुर्घटना सम्भावित स्थानों पर 108 आपातकालीन सेवा के एम्बुलेंस वाहनों को तैनात करने का निर्णय लिया है, ताकि आपातकालीन स्थिति के दौरान आवष्यकतानुसार 108 सेवा की एम्बुलेंस वाहन को त्वरित रुप से घटनास्थल की ओर रवाना किया जा सके। इसके अतिरिक्त 108 आपातकालीन सेवा के काॅल सेन्टर एवं एम्बुलेंस वाहनों में तैनात कर्मियों को इस अवसर पर सजग रहने के निर्देष दिये गये हैं।

उत्तराखण्ड राज्य में 108 आपातकालीन सेवा के स्टेट हैड मनीश टिंकू ने राज्यवासियों एवं प्रदेष में आने वाले सभी सैलानियों को नववर्श की हार्दिक षुभकामनाएं देते हुये इस दिन को सुरक्षित रुप से मनाने एवं नव वर्श का स्वागत भरपूर आनंद के साथ करने का अनुरोध किया है। मनीश टिंकू ने यह भी बताया कि 108 आपातकालीन सेवा में उपलब्ध गत वर्शों के आंकड़े प्रत्यक्ष रुप से दर्षाते हैं कि सामान्य दिनांे की अपेक्षा नववर्श के अवसर पर सड़क दुर्घटना तथा पुलिस सम्बन्धी आपातकालीन मामलों की संख्या में वृद्धि हो जाती है, गत वर्शों के अनुभवों को घ्यान में रखते हुए इस वर्श भी देहरादून षहर में तैनात सभी एम्बुलेंस वाहनों की लोकेषनों में भी आषिंक बदलाव किया गया है।

31 दिसम्बर की रात से 1 जनवरी की सुबह तक देहरादून षहर की एम्बुलेंस वाहनों को क्रमषः सर्वेचैक, बल्लुपुर चैक, सहस्त्रधारा क्राॅसिंग, रिस्पना पुल, आइएसबीटी, जाखन ;राजपुर रोडद्ध तथा रेसकोर्स चैक में तैनात किया जायेगा, ताकि आवष्यकता के पड़ने पर एम्बुलेंस को अतिषीध्र घटनास्थल हेतु रवाना किया जा सके। मनीश टिंकू ने यह भी बताया कि इसके अतिरिक्त हमने अन्य स्थानों की एम्बुलंेस वाहनों को भी हाई अलर्ट पर रखा हैं तथा इमरजेन्सी रिस्पाॅन्स सैन्टर एवं एम्बुलेंस वाहनों में तैनात कर्मियों का अनावष्यक रुप से अवकाष पर ना जाने की सलाह दी गयी है। उन्होंने कहा कि जीवीके ईएमआरआई आम जनता को आपातकालीन स्थिति के दौरान त्वरित सहायता प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *