बारिश ने मचाया कोहराम

उत्तराखण्ड में मानसून की सीजन ने अभी अपने 20 दिन का सफर भी पूरा नही किया होगा की इस आधे माह में ही प्रदेश में बारिश ने कोहराम मचा दिया है जिससे प्रदेश में हालात दिन ब दिन बिगड़ते जा रहे हैं पौड़ी जनपद में अब तक इस बरसात सीजन में इस साल चार लोग अपनी जान मूसलाधार बारिश के चलते गवा चुके है इसमें 3 लोग कोटद्वार के हैं जो बरसात से घर में घुसे पानी से करन्ट की चपेट में आने से मौत की आगोश में समा चुके है जबकि एक बालिका जो की थलीसैंण क्षेत्र की है वे भी बरसात का खामियाजा भुगत चुकी है वहीँ बारिश से जनपद पौड़ी की सड़के हर दिन अवरुद्ध हो रही हैं बीती श्याम को पौड़ी में ही 31 एमएम की बारिश दर्ज हुई है जिसमे 13 सड़के बन्द हो गई इसमें 2 ग्रामीण सड़के अब तक लोक निर्माण विभाग खोल चूका है जबकि 11 मार्ग अब भी बन्द है जिन्हें खोलने के प्रयास किये जा रहे हैं हालांकि बारिश भी इन मार्गो को अवरुद्ध करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे बन्द सड़को में दमदेवल-गड़री मोटर मार्ग व्यास चट्टी किनसपुर, हरकंडी सम्पर्क मार्ग, देवीखेत स्यालाना जामल डोबरीखाल, दुगड्डा जंवा मोटर मार्ग समेत कई संपर्क मार्ग अब भी बाधित हैं जबकि बरसात से शहर की सड़के जलमग्न है जबकि नदी नाले भी पौड़ी जनपद में उफान पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *