क्यों हो जायेगी कोरोनेशन की आवश्यक सेवाऐं बंद????

  • बजट के आभाव में दम तोड रही है स्वास्थ्य सेवायें – डाॅ.एल.सी पुनेठा

    प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली किसी से छुपी नही है। बजट के आवंटन न होने से सरकारी अस्पतालों पर इतना दबाव पढ गया है कि कुछ समय बाद भी अगर बजट जारी नही होता है तो आवश्यक सेवायें भी बद करनी पढेगी। कोरानेसन अस्पताल के सीएम एस डाॅ एल सी पुनेठा का कहना है कि शासन द्वारा अप्रैल माह से अभी तक अस्पताल के लिए बजट जारी नही किया गया है। जबकि साल में चार बार अस्पतालों का बजट जारी होता है। जिन कम्पनियों से दवा और अन्य आवश्यक सामान अस्पताल के लिए उधार में लिए गये है उन्हें धन आवंटन न होने के कारण अब उन्होनें सेवाए देने से इनकार कर दिया है। हमने कई बार डीजी हेल्थ को बजट जारी करने के लिए पत्र लिखें है लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कार्यवाही नही हो पायी है।


  • गौरतलब है कि अकेले कोरोनेसन अस्पताल की विभिन्न कम्पनियांें की उधारी 80 लाख से अधिक हो गया है।पहाडी जिलों में पहले ही स्वास्थ्य सेवाएंे दम तोड़ रही है। वही मैदानी जिलों के सरकारी अस्पतालों की हालत भी ज्यादा ठीक नही है।आवश्यक बजट के समय पर आवंटित न होने के कारण अस्पताल प्रसाशन अपनी बदहाली पर आंसू वहा रहा है।


वाईट- डाॅ एल.सी पुनेठा सीएमएस, कोरोनेशन अस्पताल Dehradun

Bhanu Prakash Negi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *