पूनम सती कु घिंघर की डाळी का गीत कू ह्वै लोकार्पण

पर्यावरणीय गीत “घिंगर की डाळी” के वीडियो का लोकार्पण।
पर्यावरण की सुंदरता पर केंद्रित सुप्रसिद्ध गायिका पूनम सती का गाया गया गीत “घिंगर की डाळी” के वीडियो का लोकार्पण रिंग रोड स्थित एक होटल में मेयर सुनील उनियाल ‘गामा’ व मसूरी विधायक गणेश जोशी, कथा वाचक व चारधाम विकास परिषद के  उपाध्यक्ष शिवप्रसाद ममगाई, समाजसेवी दिनेश चमोली द्वारा किया गया है। गीत के बोल हैं नन्नी नन्नी घिंगर की दाणी झुम्पा कैन तोड़ी दा….!
चार से पांच अभिनेत्रियों के झुंड पर फिल्माया गया यह गीत दैनिक दिनचर्या को बड़ी खूबसूरती से दर्शा रहा है। गीत के विजुलाइजेशन में पहाड़ी संस्कृति की वाहक माँ बहनों का हास-विंहास व प्रकृति के रंगों का घालमेल बेजोड़ है।


इस दौरान मेयर सुनील उनियाल ‘गामा’ ने विजुलाइजेशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यही वह खूबसूरती अपनी धरा की है जिसका सौंदर्य इसी तरह फिल्माया जाना चाहिए ताकि हम अपनी पर्यावरणीय प्रकृति को दुनिया के सामने रूबरू करवा सके।

https://youtu.be/CiWkQKvPBeY घिंघर की डाळी का वीडियो देखिये 

मसूरी के विधायक गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखण्ड की संस्कृति उसकी आवोहवा व परिधानों में विशेष आकर्षण हैं। यहां विगत बर्षों से लगातार फिल्मांकन हो रहा है जिस से प्रदेश की लोक प्रतिभाओं व लोक कलाकारों को लगातार सिनेमा जगत में काम करने का मौका मिल रहा है। उन्होंने गायिका पूनम सती के गीत की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह गीत बेडु पाको बारामासा जैसे विश्व प्रसिद्ध गीत की तरह ऊंचाईयां छुए ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं।
बद्री केदार मंन्दिर समिति के अध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ममगाई ने कहा कि यह गीत मन को छूने लायक है । यह गीत हमें ठेठ उत्तराखण्ड के गांव-गांव, घर-घर तक पहुंचाने व अपनी संस्कृति को याद दिलाने का स्रोत बने ऐसी उम्मीद है। उन्होंने गायिका पूनम सती की आवाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसकी मिठास हमारे लोकसंस्कृति को देश व विदेश तक पहुंचाने का माध्यम बनेगी ऐसी उन्हें उम्मीद है। इस दौरान देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा ,विधायक गणेश जोशी, दीपा माता जी, व बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल द्वारा पूनम सती को पुष्प गुच्छ व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस गीत के निर्देशक मुकेश घनशाला ने जानकारी देते हुए बताया कि यह गीत मौसम की खराबी के कारण दो जगह फिल्माया गया। इसका फिल्मांकन पहले चकराता के आस पास की लोकेशन में किया गया लेकिन बारिश आने के कारण इसका अगला फिल्मांकन रायपुर व आस पास की लोकेशन में किया गया।
गायिका पूनम सती ने कहा कि यह गीत लोकगीतों की श्रेणी का गीत रहा है जिसमें उन्होंने हल्का सा अमेंडमेन्ट कर संगीतकार विनोद चौहान के सुंदर संगीत में सजाकर प्रस्तुत किया है। इन्हें उम्मीद है कि यह गीत उनके यूट्यूब चैनल पूनम सती ऑफिसियल (Poonam Sati Official) पर जो भी लोकसंस्कृति की चितेरा देखेगा वह जरूर उन्हें अपना आशीर्वाद देगा।
वीडियो का निर्देशन सुप्रसिद्ध फिल्मी कलाकार मुकेश घनशाला द्वारा किया गया जिसकी शूटिंग चकराता व रायपुर क्षेत्र में की गई। गीत को आवाज पूनम सती ने दी है जबकि संगीत विनोद चौहान का है। इसमें मुख्य अभिनय में अभिनेत्री मिनी उनियाल, रीता ध्यानी, शालिनी सुंदरियाल व सोनिया बडोनी ने मुख्य भूमिका निभाई है, जबकि फिल्मांकन युवी नेगी व सम्पादन नागेंद्र प्रसाद द्वारा किया गया।
लोकार्पण में मसूरी विधायक गणेश जोशी, कथा वाचक शिव प्रसाद ममगाई, दिनेश चमोली, लोकगायक रजनीकांत सेमवाल, संगीत निर्देशक आलोक मलासी, सुप्रसिद्ध गायक गजेंद्र राणा, गढ़ कल्यो के लक्ष्मण रावत, ब्रह्मकमल संस्था के अध्यक्ष राजीव चौहान, दिनेश बेलवाल, बद्री केदार सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष मनोज इष्टवाल, अभिनेता गायक गिरीश पहाड़ी,गढवाळी अल्बम के अभिनेता अब्बू रावत, सोहन चौहान, सैंडी, बृजेश शाह, गायक अमरदीप नेगी, इत्यादि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सन्तोष जोशी व विशेष सहयोग ऋषि परमार प्रोडक्शन द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *