चारधाम परियोजना के प्रभावितों को मिलेगा मुआवजा जन अधिकार मंच ने जताया-सीएम रावत और उनके औद्योगिक सलाहकार डॉ पंवार व डीएम मंगेश घिल्डियाल का आभार

दीपक कैन्तुरा /सोशल विकास समाचार

 मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और उनके औद्योगिक सलाहकार डॉ के एस पंवार  रूद्रप्रयाग के जिलाअधिकारी  मंगेश घिल्डियाल का व्यापार मंडल ने जताया आभार,. स्थानीय विधायककों का किया धन्यवाद,जन अधिकार मंच के अध्यक्ष मोहित डिमरी,मंच के संयोजक रमेश पहाड़ी, कुलदीप सिंह राणा ने  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत , औद्योगिक सलाहकार डॉ पंवार और जिला अधिकारी का जताया आभार

रुद्रप्रयाग- लंबे समय से चारधाम परियोजना प्रभावितों के लिए लड़ाई लड़ी लड़ी जारही थी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के उनके औद्योगिक सलाहकार डॉ के एस पंवार    उद्योग  व्यापार मंडल उत्तराखण्ड के प्रदेश मंत्री   प्रदीप बगवाड़ी के   अथक प्रयासों से सरकार ने  परियोजना के चपेट में आ रहे सभी कब्जाधारीयों को मुआवजा देने का फैसला लिया है। इस संबध में कैबिनेट बैठक में भी यह प्रस्ताव पारित किया गया है। उम्मीद है की एक पखवाडे के भीतर इसका शाशनआदेश भी जारी हो जायेगा।
कैबिनेट मा प्रस्तताव पारित होने पर व्यापार उद्योग  मंडल के प्रदेश मंत्री  प्रदीप बगवाड़ी ने बोला की सभी व्यापारी अपने इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री  का औद्योगिक सलाहकार डॉ के एस पंवार के पास लेकर अपनी आपबिती सुनाई थी। व्यापारियों की मांग को तुरंत संज्ञान लेकर। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने डॉ के एस पंवार के नेतृत्व में मुलाकात की  जनअधिकार मंच ने भेंट की और मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने व्यापारियों को हित देखते इस को तुरंत कैबिनेट में लेकर पारित भी करवा दिया । प्रदीप बगवाड़ी ने कहा है कि लंबे समय से चारधाम परियोजना सघर्ष समिती  अर मंच  लंबे समय सी  प्रभावितों को उचित मुआवजा  देने के लिए मार्केटिग कॉम्पलेक्स  निर्माण समेत  अन्य माँगों तैं लेकी आन्दोलनरत थै। जनपद रुद्रप्रयाग  में राष्ट्रीय राजमार्ग सं 58 एवं 109 के चौड़ीकरण के लिए  चारधाम परियोजना संचालित की जारही है । इस परियोजना का चारधाम परियोजना प्रभावित समिति आरंभ से ही समर्थन कर रही है। लेकिन इसके चपेट में आने वाले भवन स्वामियों एवं व्यापारियों समुचित राहत नही दी जा रही थी।
इससे पहले सरकार ने एक शासनादेश भी जारी किया था जिसके बिन्दु-7 में प्रभावित के अन्यत्र अचल सम्पति मकान और दुकान आदि न होने का शपथ पत्र मांगा गया था। व्यापारियों का कहना है की  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत  जमीनी से जुड़े नेता हैं और वह पहाड का दर्द भलि भांति समझते हैं व्यारियों ने कहा के  मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार डॉ के एस पंवार और  उद्योग व्यापार  मंडल के  प्रदेश मंत्री प्रदीप बगवाड़ी  ने  व्यापारियों और सरकार के बीच एक सेतु का काम किया है। रावत सरकार ने एक बार फिर कैबिनेट बैठक में कब्जाधारी राहत महसूस कर रहे हैं। प्रदेश के व्यापारियों के साथ रुद्रप्रयाग के व्यापारियोंने विशेष तौर पर  धन्यावाद ज्ञापित किया  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत उनके औद्योगिक सलाहकार डॉ के एस पंवार का आभार प्रकट किया और हमारी पीड़ा को अपनी पीड़ा समझी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *