विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम के कपाट इस दिन खुलेंगे ‌

* विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम के कपाट 29अप्रैल प्रात: 6 बजकर 10मिनट पर खुलेंगे ‌
* पंचकेदार शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा आयोजित धार्मिक समारोह में कपाट खुलने की तिथि तय हुई, मंदिर समिति अध्यक्ष ने की कपाट खुलने की तिथि की घोषणा।
* शनिवार 25 अप्रैल को पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में भगवान भैरवनाथ जी की पूजा होगी रविवार 26 अप्रैल को श्री केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली धाम प्रस्थान करेगी तथा फाटा में रात्रि विश्राम रहेगा। 27 अप्रैल को गौरीकुंड रात्रि विश्राम एवं 28 अप्रैल शाम को भगवान की पंच मुखी डोली श्री केदारनाथ धाम पहुंचेगी। बुधवार 29 अप्रैल को मेष लग्न में प्रात: 6 बजकर 10 मिनट पर श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, केदारनाथ विधायक मनोज रावत, मंदिर समिति उपाध्यक्ष अशोक खत्री, सदस्य सहित तथा मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह, श्री

उखीमठ: 21 फरवरी। इस यात्रा वर्ष विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट बुधवार 29 अप्रैल को मेष लग्न में प्रात: 6 बजकर 10मिनट पर खुलेंगे।
इस अवसर पर श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी डोली के धाम प्रस्थान का मुहुर्त भी तय हो गया। शनिवार 25 अप्रैल को श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में भैरव पूजा तथा 26अप्रैल श्री केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली के केदारनाथ धाम प्रस्थान करेगी एवं विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी रात्रि विश्राम करेगी। 26अप्रैल को फाटा,27 अप्रैल रात्रि विश्राम गोरीकुंड होगा। 28अप्रैल डोली श्री केदारनाथ धाम पहुंच जायेगी। 29 अप्रैल को प्रात: 6 बजकर 10 मिनट पर श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुल जायेंगे।
कपाट खुलने की तिथि घोषित होने से पहले भगवान श्री ओंकारेश्वर मंदिर में नित्य प्रति अभिषेक एवं विशेष पूजा अर्चना के पश्चात कपाट खुलने की तिथि निर्धारण हेतु समारोह शुरू हुआ। समारोह में मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल सहित समिति पदाधिकारियों, धर्माचार्यों, हक हकूकधारियों, पंचगाई, वैदिक ब्राह्मण खोली के आचार्यगण एवं श्रद्धालुगण शामिल रहें।
इस अवसर पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ,उपाध्यक्ष अशोक खत्री, मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल तिथि घोषित होने के समारोह में इस वर्ष श्री केदारनाथ धाम हेतु पुजारी शिवशंकर लिंग को नियुक्त किया गया। एमटी किरण गंगाधर श्री मद्महेश्वर जी हेतु एवं बागेश लिंग ओंकारेश्वर मंदिर हेतु पुजारी नियुक्त हुए। जबकि पुजारी शशिधर लिंग विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में नियुक्त रहेंगे। पुजारी शिवलिंग चपटा अतिरिक्त रूप से सेवा देंगे।
उल्लेखनीय है कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष 30 अप्रैल को खुल रहे है जबकि श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट परंपरागत रुप से अक्षय तृतीया को खुलते है। इस वर्ष अक्षय तृतीया 26 अप्रैल को है। अक्षय तृतीया से चारधाम यात्रा की शुरुआत भी हो जाती है।यानी 26 अप्रैल को यमनोत्री गंगोत्री के कपाट खुलेगें
*आचार्य शिवप्रसाद ममगाईं*
*उपाध्यक्ष चार धाम विकास परिषद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *