दुनिया में धूम-मचाकर लौटी चित्रकार राधिका

दुनिया में धूम -मचाकर लोटी चित्रकार राधिका

  • गढवाल महासभा ऋषिकेश ने किया सम्मान
  • पिकासो आर्ट कांटेस्ट जीतकर रोशन किया उत्तराखंड का नाम

गढ़वाल महासभा द्वारा देहरादून रोड स्तिथ महासभा के प्रदेश कार्यालय में आज दिनांक आज पिकासो आर्ट कांटेस्ट 2018 में उत्तराखंड का नाम विश्व स्तर पर लाने वाली बालिका चित्रकार राधिका सिंह को जिलाष सेवायोजन अधिकारी रुद्रप्रयाग कपिल पांडेय एवं महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया।महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने बताया कि श्यामपुर विस्थापित निवासी राधिका सिंह 11वी कक्षा में निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी पढ़ रही है व हाल ही में उन्होंने पिकासो आर्ट कांटेस्ट के स्पार्कलिंग इमेजिनेशन 2018 में भाग लिया जिसमे 28+देशो ने भाग लिया। हर वर्ष यह प्रतियोगिता आन लाइन आयोजित होती है।राधिका सिंह को उनकी बनाई चित्रकारी के लिए अतर्राष्ट्रीय स्तर पर 9 जनवरी 2019 को गोल्डन आर्टिस्ट अवार्ड 2018 से नवाजा गया है।इस मौके सेवायोजन अधिकारी कपिल पांडेय ने राधिका को शुभकामनाये देते हुवे जीवन में निरन्तर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर चित्रकार राजेश चन्द्र, उतराखण्ड स्पोर्ट्स ऐसोसिएशन के अध्यक्ष आर सी भट्ट जी, महासचिव दिनेश पैन्यूली जी,अनिकेत प्रजापति,मनोज नेगी,दीपिका पंत, सुमन पैन्यूली, रणजीत भण्डारी, सोहन सिंह कैन्तूरा, अमित राणा, विनोद विजल्वाण, आभा भट्ट मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *