कर्मियों को एसे मिलेगा तनाव मुक्त माहोल-यदि आप तनाव मे रहते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है-खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

कर्मियों को एसे मिलेगा तनाव मुक्त माहोल- –

दीपक कैन्तुरा सोशल विकास

  • काँन्वक्लेव में ये हैं प्रमुख
  • – – उप विषय
  • कार्य संतुलन,मानव सामाजिक उत्तरदायित्तव,कार्यस्थल पर मुल्य और नैतिकता, नेतृत्व के आध्यात्मिक आयाम
  • ये प्रमुख देश के विशेषयज्ञ प्रतिभाग करेंगे
  • केन्या, इंडोनेशिया, नेपाल

आज के दौर में इंसान भौतिकवाद के युग में सारे भौतिकवाद के सारे सुख हासिल करने। के बाद इंसान को खुशी नहीं मिल पाती है। वह भले किसी भी क्षेत्र में कार्यरत है। फिर चाहिए उद्धयोग क्षेत्र हो, इंजनियरिंग का हो, या मेडिकल का क्षेत्र हो शिक्षा का हो, विज्ञान का हो या राजनीति का हो या नोकरशाही का हो कोई भी क्षेत्र हो। चाहिए सरकारी हो या प्राइवेट हो  ज्यादात्तर लौग तनाव में काम करते हैं या फिर वह काम करने के बाद उनहें खुशी नही मिल पाती है। खुश रहने के लिए पैंसा ही पर्याप्त नही होता है।इसी गंम्भीर विष्य को लेकर इंडियन फाँर ट्रेनिग डेवलमेंट के द्वारा 9 और 10 अगस्त को ग्राफिक एरा हिल विश्व विद्यालय  देहरादून में  दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जारहा है।कुछ वर्षों में देखा गया की इंसान की भौतिक संसाधनों में काफी बृद्धि हुई है।तो वहीं दूसरी और समाज में खुशियों का गिरता स्तर सभ के लिए चिन्ता का विष्य बना हुआ है। जैसे – असंतोष,तनाव,बढती आंकक्षा, का सूचक है। जिसके परिणाम स्वरुप उत्पादकता में कमी आई है। इस प्रर्वती के मूल कारण का पता लगाने की आवश्यकता है। इस सम्मेलन का उदेश्य आध्यामिकता, खुशी  और उत्तपादकता में सुधार संबधित मुद्धो को समझना है। राजपूर रोड़ स्थित होटल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उदघाटन  मसूरी के लालबहादूर शास्त्री प्रशासन अकादमी के निदेशक डा. संजीव चोपडा(I A S)  ने किया । इस अवसर पर उन्होंने  वैश्रविक प्रसन्नता सूंचाक में भारत की अव्वल स्थिति पर अपनी  चिन्ता व्यक्त की।उन्होंने आशर्य जताया कि भारत दुनिया की शीर्ष पाँच उभरती हुई आर्थिक शक्तियों में से है। जो देश अपने लोगों के बीच खुशी हासिल नही करता  है वह एक ज्वलंत प्रश्रन है। इतना ही नहीं डा, चोपडा ने कहा कि  भारत  आध्यात्मिक ऋषियों संतो और प्रकाशमान लौगों की भूमि है । इस भूमि का क्या होरहा है। उन्होंने कहा मुझे यकीन ही नही अपितु पूरा विश्वास है की । यह सम्मेलन अपनी उम्मीदों पर खरा उतरेगा। और इस सम्मेलन के दौरान ठोस सुझाव और शोध  परिणाम देखने को मिलेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  संजीव चोपडा का स्वागत (I SD)देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष डाँ एसी जोशी ने किया । इस अवसर पर प्रो. डाँ राकेश शर्मा कुलपति ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय, डा. संजय जसोला , कुलपति ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय प्रो. संतोष गनेकर आईआईटी रुड़की, एस. शर्मा पूर्व(C G M …ONGCI)अनुप कुमार महाप्रबंधक ब्रिडकुल, राजेन्द्र सिंह रावत महाप्रंबधक  यूजेवीएन लिमिटेड देहरादून ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *