स्वजल में परियोजना प्रबंधक का पद रिक्त होने से ये हो रही हैं बडी परेशानी

रामरतन पँवार जखोली
जनपद रुद्रप्रयाग में विगत वर्ष 2017 से जिला प्रबन्धन इकाई (स्वजल) में परियोजना प्रबन्धक का पद रिक्त चल रहा है इसका कार्यभार विगत एक वर्ष से परियोजना निदेशक रुद्रप्रयाग के पास है साथ ही एक माह पूर्व मुख्य विकास अधिकारी रुद्रप्रयाग का स्थान्तरण हो गया था जिसका कार्यभार भी परियोजना निदेशक के पास ही है और सवाल इस बात का है कि एक अधिकारी कैसे तीन-तीन विभागों का कार्यभार सम्भालेगा स्वजल में परियोजना प्रबन्धक न होने के कारण विभिन्न क्षेत्रों में स्वजल के माध्यम से चलाए जाने वाले कार्यक्रमो के संचालन होने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जिसमे की  प्रधानमंत्री भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन जैसी योजना जिसमे की आजकल स्वजल परियोजना के द्वारा गावँ गावँ में स्थल चिन्हित कर कूड़ा निस्तारण ओर अन्य जैविक खाद ओर अन्य कार्यक्रम हेतु रूपरेखा तैयार की जा रही है। जिसमे की मुखिया न होने के कारण यह योजना कितनी फूलफ़्रूप बनती है इसमें संशय है।
साथ ही दूरस्थ क्षेत्र से आने वाले जनप्रतिनिधि भी अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अगर परियोजना कार्यालय में जाते हैं तो अधिकारियों के पास सवाल से अलावा कोई जबाब नहींहोता इसका कारण भी सक्षम अधिकारी का कार्यालय में न होना एक बहुत बड़ा कारण है आखिर जनपद रुद्रप्रयाग शासन के द्वारा इतना उपेक्षित क्यो है क्या इसका जबाब शासन में कुंडली मारकर बैठे उच्चअधिकारियों के पास है।जब हमने जिलाअधिकारी रूद्रप्रयाग से बात की उनका कहना था परियोजना प्रबंधक न होने से  बहूत परेशानियों का सामना करना पड रहा उम्मीद की जारही जल्द इन रिक्कत पदों पर केन्द्र सरकार नियुक्ति करेगी