बीना बोरा ,अमरदीप नेगी के गीतों ने जमाया किसान मेला जखोली में रंग

कृषि विकास मेला जखोली का तीसरा दिन लोकगायक अमरदीप नेगी और लकगायिका वीना बोरा के नाम रहा। भारी ठंड के बावजूद दर्शक देर सांय तक लोकगायकों के गीतों पर झूमते रहे। तीसरे दिन मेले का उदघाटन सौराजवाड़ी के जिला पंचायत सदस्य भारतभूषण भट्ट ने किया। इस अवसर पर उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के मेले क्षेत्र के विकास में सहायक होते हैं। आम जनता को सरकारी स्टालों से जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा कि बारिश और बर्फबारी के बाद भी जनता का हुजूम मेले में उमड़ा है। उन्होंने जनता का आभार जताते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए ही मेले का आयोजन किया गया है। बर्फबारी के बाद भी जनता ने जो सहयोग दिया, उसके वो आभारी हैं। उन्होंने कहा की बारिश के कारण मेला एक दिन स्थगित करना पड़ा। अब मेला 16 दिसम्बर तक चलेगा। मेले के तीसरे दिन लोकगायक अमरदीप नेगी ने दुर्गा स्तुति से मेले की शुरआत की। इसके बाद उन्होंने जय हो त्रियुगीनारायण सहित अन्य गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। जबकि वीना बोरा ने मोहना, ह्युद का दिन, जय हो उत्तराखंड आदि गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। दर्शक देर सांय तक लोकगीतों का आनंद लेते रहे। इस मौके पर पूर्व प्रमुख महावीर सिंह नेगी, ज्येष्ठ प्रमुख नागेंद्र पंवार, कनिष्ठ प्रमुख कवींद्र सिन्धवाल, गोविंद सिंह नेगी, सुरेन्द्र सकलानी, आशीष नेगी सहित अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कपूर सिंह पंवार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *