13दिन से चार साल के बच्चे को लेकर लापता आरती रावत ,पुलिस न लगा पाई सुराग

रामरतन पंवार जखोली/
जखोली-तहसील जखोली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत लिस्वाल्टा की आरती देवी पत्नी विनोर सिह अपने ससुराल लिस्वाल्टा से अपनी चार वर्ष की बेटी कु0 आलिया के साथ लापता है दिनांक 26 अगस्त से लापता है जिसकी गुमशुदगी की प्रथम सूचना रिपोर्ट दिनांक 26 अगस्त को क्षेत्र पंचायत सदस्य भीम सिह रावत ने तहसील जखोली मे मे करायी गयी।
ज्ञात हो कि आरती देवी पुत्री स्व०
किशन सिह ग्राम पंचायत लुठियाग के साथ लगभग छः वर्ष पूर्व हिन्दू रिती रिवाज के साथ संपन हुई थी।बताया जा रहा कि आरती अपने ससुराल लिस्वाल्टा मे अपनी चार वर्षीय बेटी कु0 आलिया के साथ अकेले रहती थी
तथा आरती के सास ससुरा की भी मृत्यु हो चुकी है।आरती का पति दिल्ली मे कही प्रईवेट नोकरी करता है।जब आरती देवी अपने ससुराल लिस्वाल्टा से अपनी चार वर्षीय बेटी के साथ लापता हुई थी तो तब आरती देवी और उसकी बेटी अपने घर मे अकेले ही रहती थी।आखिर जब आरती देवी अकेले ही घर मे रहती थी तो वो किसी के साथ बिना लड़े झगड़े या बिना बताये घर से क्यों चली।आरती देवी का यो ही अपने ससुराल से चले जाना कई सवालो को खड़ा करता है।जब किसी के साथ कोई कहा सुनी ही नही हुई तो क्यो इस
महिला ने घर छोड़ देने का इतना बड़ा कदम उठाया है।आरती देवी का यो ही घर को छोड़ कर चले जाना अपने साथ कोई कठिन परिस्थितियों को बयां करती है
उधर क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक मनीष असवाल को पूछे जाने पर
कि आरती देवी के गुम होने पर क्या कार्यवाही की गयी तो उन्होने
बताया है कि अभी जांच चल रही
तथा काल डिटेल्स को खगाला जा रहा है। लेकिन बिडंबना यह है
कि आरती देवी को अपनी चार वर्ष की बेटी के साथ लापता हुए आज तेरह दिन का समय बीत चुका है मगर राजस्व पुलिस द्वाराअभी तक महिला का कोई सुराग नही लग पायी है।ये घटना जखोली मे कोई पहली घटना नही है इससे पूर्व भी कई घटनाये घटित हो चुकी जिसमे से कई लापता महिलाओं का न राजस्व पुलिस और नाही रेग्युलर पुलिस सुराग नही लगा पायी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *