अब फिल्मी बनता उत्तराखंड

अपनी नैसर्गिक  सुन्दरता,शांत व स्वाथ्यवर्धक वातावरण के लिए देश और दुनियां में विख्यात उत्तराखंड अब फिल्मी लोगों को भाने लगा है। पिछले कुछ समय से यहां पर हिन्दी और दक्षिण भारतीय फिल्मों की शूटिंग होने से यहां का पूरा वातवरण भी  फिल्मी हो गया है। मसूरी फिल्म कॉन्क्लेव व गोवा फिल्म फेस्टेबल के बाद यहां पर बडी बडी फिल्में बनने के आसार और भी ज्यादा होने लगे है।जिससे यहां के कलाकारों व स्वरोजगार करने वाले युवाओं के चेहरे पर भी  रौनक दिखने लगी है।
सौम्या गणेश व शुभ निकाह, समेत कई हिन्दी फिल्मों की शूटिंग इस वक्त उत्तराखंड में चल रही है जिससे सूबे के कलाकरों को अब अपने सालों की मेहनत फलीभूत लग रही है। पिछले 12 साल से अधिक उत्तराखंडी सिनेमा के लिए कोरियोग्राफर और एक्टिंग का काम करने वाले कलाकार अजय भारती का कहना है कि हिन्दी की फिल्मों की शूटिंग यहां पर होना सुखद अहसास है। जो मेहनत हमने आजतक की वह अब फलीभूत हो रही  है।

उत्तराखंड के राजनीतिक व सामाजिक सरोकारों    को करीब से देखने वाले वरिष्ठ पत्रकार सतीष शर्मा का कहना है कि यह बहुत सुखद बात है कि यहां पर फिल्मो की शूटिंग बढ़  चुकी है ,साउथ इंडिया,मुम्बई,और विदेशों से भी लोग यहां पर फिल्मों की शूटिंग में दिलचस्पी दिखा रहे है।
उत्तराखंडी संगीत में अपनी अलग पहचान रखने वाले संगीतकार मणि  भारती पिछले 20 साल से अधिक अपनी आवाज व मुधर संगीत से जन जन तक पंहुच चुके है। मणि  भारती का कहना है कि मसूरी कॉन्क्लेव के बाद फिल्मों का यहां काफी क्रेज बड़ा है।यहां पर आये फिल्मकारों,साहित्यकारों के द्वारा  अच्छे अच्छे सुझाव दिये गये है जिनका असर अब देखने को मिल रहा है।

उत्तराखंड में लगतार बन रही हिन्दी फिल्मों से युवा कलाकारों के चेहरे में काफी रौनक देखने को मिल रही है।युवा कलाकार अभिनव चौहान का कहना है कि पिछले कुछ समय से मुम्बई से प्रडूयुसर व डायरेक्टर यहां पर फिल्म बनाने में काफी रूचि दिखा रहे हैं इसका मुख्य कारण है कि राज्य सरकार बहुत सहयोग दे रही है।

राज्य सरकार के अथक प्रयासों व अनुकूल वातावरण के कारण उत्तराखंड में फिल्मी माहौल देखने को मिल रहा है। एक  के बाद  बन रही हिन्दी व साउथ इंडियन फिल्मों की शूटिंग से जहां एक ओर स्थानीय लोगों व कलाकारों को रोजगार मिल रहा है।वहीं दूसरी ओर यहां के युवाओं की अभी तक की मेहनत सफल होती दिख रही हैं। अगर यही माहौल  सरकार द्वारा फिल्मों के लिए सूबे में दिया गया तो वह दिन दूर नहीं है जब उत्तराखंड में फिल्मों से लोगों को बड़ा रोजगार मिल पायेगा।जिससे राज्य की ख्याति के साथ साथ आर्थिक तरक्की भी देखने को मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *