बढ़ रहा है उत्तराखंड में साईबर क्राइम 

देश दुनियां मे इस वक्त एक सबसे बड़ा खतरा साइबर क्राइम से ही जुड़ा हुआ है.  एक देश दूसरे देश के उपर साइबर अटैक करने का कोई भी मौका नही छोड़ता. कहीं दूर बैठा कोई ठग मोबाइल की मदद से किसी के पैसे उडा लेता है। कहीं किसी की निजि जिंदगी  उजागर कर दी जाती है। उत्तराखंड में भी  महीनें में  सैकड़ों मामले साइबर क्राइम से जुड़े दर्ज किए जा रहे हैं.

दुनिया में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। . लेकिन इंटरनेट के जितने फायदे हैं उतना ही आज नुकसान भी है. आज साइबर क्राइम तेजी से अपनी जड़ फैला रहा है. साइबर क्राइम नया भी है खतरनाक भी. खासतौर पर आम आदमी को पता भी नही चलता और वो साइबर ठग का शिकार भी हो जाता है.

उत्तराखंड पुलिस खुद को साइबर क्राईम से निपटने के लिए तैयार कर रही है. जहां साइबर सैल पिछले कुछ सालों से उत्तराखंड पुलिस के पास है.. वहीं साइबर थाने भी बढा़ए जा रहे हैं. आपको बताते हैं की कितने मामले पिछले 4 सालों में साइबर क्राईम के तहत उत्तराखंड में दर्ज किए गए हैं.2015 से 2019 तक ग्राफिक के माध्यम से आपको बताते हैं कि किन किन मामलों में साइबर क्राइम के मुकदमे दर्ज किए गए हैं

फेसबुक और सोशल मीडिया के माध्यम से साइबर क्राइम

2015 में 45 मुकदमें दर्ज किए गए

2016 में  63 मुकदमें दर्ज किए गए

2017 में  89 मुकदमें दर्ज किए गए

2018 में  87 मुकदमें दर्ज किए गए

2019 में कुल 89 मुकदमें दर्ज किए गए

2015 से 2019 में एटीएम फ्रॉड के भी बड़ी संख्या में मुकदमें दर्ज किए गए.

2015 में एटीएम फ्रॉड के  24 मामले दर्ज किए गए

2016 में 23 मामले दर्ज किए गए

2017 में 219 मामले एटीएम फ्रॉड के दर्ज किए गए

2018 में 214 मामले एटीएम फ्रॉड के दर्ज किए गए

2019 में 89 मामले  एटीएम फ्रॉड के सामने आए

2015 से 2019 में हैकिंग के मामले

2015 में हैकिंग के 2 मामले दर्ज किए गए

2016 में हैकिंग के 6 मामले सामने आए

2017 में हैकिंग के 5 मामले सामने आए

2018 में हैकिंग के 3 मामले सामने आए

2019 में 7 मामले सामने आए

सोशल मीडिया के माध्यम से फ्रॉड के मामले जैसे नौकरी, लॉटरी, बीमा, विदेशी धन और olxमें ठगने के मामले भी 2015 से 2019 के बीच में दर्ज किए गए

2015 में फ्रॉड के 5 मामले दर्ज किए गए

2016 में 8 मामले फ्रॉड के दर्ज किए गए

2017 में 35 मामले दर्ज किए गए

2018 में 21 मामले दर्ज किए गए

2019 में फ्रॉड के 33 मामले दर्ज किए गए

पुलिस उप महानिरिक्षक साइबर क्राईम की माने तो साइबर क्राईम के जो मामले सामने आए हैं वो लोगों की जागरुक होने की वजह से आए हैं.।  वरना इनका पता भी नहीं चलता। लेकिन लोगों को और जागरूक होना पडेगा।  कई वजहों से पीड़ित लोग पुलिस के पास नही आते ।

विश्वभर मे 10 मे से 2 लोग भारत के हैं जो साइबर क्राइम से पीडित हैं. आज स्थिति यह है कि लोगों के साथ साइबर क्राइम हो जाता है और उन्हें पता भी नही चलता.  और जिन्हें पता चलता है वो पुलिस के पास शिकायत लेकर जाएं तो पुलिस को भी पता नही होता कि ये साइबर क्राइम किस तरह से हुआ है. जिस वजह से पुलिस को साइबर क्राइम से निपटना आसान नही होता. इसके लिए जरुरत है लोगों को जागरुक होने की साथ ही पुलिस को अपने साइबर तंत्र को और ज्यादा मजबूत करने की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *