त्रिवेन्द्र रावत की पीठ थपथपा गये शाह…….

देहरादून-  (दीपक कैन्तुरा) त्रिशक्ति सम्मेलन को संबोधित करने देहरादून के परेड ग्राउड पहुंचे  भाजपा  राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने केन्द्र और राज्य सरकार की उपल्बधि गिनाई। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत की जमकर तारिफ करते हुए उन्होंने  कहा कि  रावत सरकार ने  राज्यहित में ऐतिहासिक फैसले लिए है। केन्द्र में मोदी सरकार ने  देश को भ्रष्चाचार मुक्त बनाने का काम किया है  वहीं राज्य में राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चल रही है।अमित शाह ने कहा कि उत्तराखण्ड  अटल आयुषमान योजना  लागू करने वाला पहला राज्य बना। जिसका श्रेय मुख्यमंत्री रावत को जाता है।  राज्य सरकार  द्वारा अभी तक अनेक कल्याणकारी जनहित की योजनाओं को लागू किया गया है । जिसमें उज्वला योजना, शोभाग्य योजना, प्रधानमंत्री अटल आवास योजना, अंतोदय योजना,प्रधानमंत्री कृषि ऋण योजना,अटल पेंशन योजना, समेत अनेक योजनाये प्रमुख हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा  में हर कार्यकर्ता का सम्मान होता है जिसका मैं खुद उदाहरण हूं अमित शाह ने कहा कभी मैं पार्टी के पोस्टर बैनर,लगाने का काम करता था आज पार्टी ने मुझे सर्वोच्च पद पर पहुंचा कर यह जता दिया है कि भाजपा में छोटा सा छोटा कार्यकर्ता सर्वोच्च पद का हकदार है।   

अपने संबोंधन मैं उनहोंने कहा की डबल इंजन की सरकार ने पहाड़ों में विकास को डबल गति से पहुंचाया है।भाजपा के त्रिशक्ति सम्मेलन मे  उत्तरकाशी मोरी से तीन दिन का सफर तय कर भाजपा कार्यकर्ता अमर सिंह  चर्चा का विषय बना रहा। जिसकी अमित शाह ने जमकर तारिफ करते हुए मंच पर संमानित किया और कहा कि इस तरह का सम्मान भारतीय जनता पार्टी ही दे सकती है।

लोकसभा चुनाव का शंखनाद करते हुये उनहोंने अपनी सरकार की अभी तक  की एक- एक उपल्बधियां गिनाई  जिसमें प्रमुख रुप से आँलवेदर रोड़ परियोजना को चार धामों को जोडने का प्रयास , देश के 11 राज्यों में किसानों का ऋण माफ,वन रैंक वन पेंशन से जवानों को 8 हजार करोड़ रुपया का फायदा, टैकस में छूट देकर आम आदमी को  राहत,मछवारों के लिए आयोग,कामधेनु आयोग, आदि प्रमुख हैं।

उनहोंने कांग्रेस अध्यक्ष पर तंज कसते हुये कहा कि राहुल बाबा को पता नही रवि में कौन सी फसल होती है । कांग्रेस की वजह से  किसान कर्ज के बोझ तले  दबे हुए है।कांग्रेसी चूहे हर रोज भ्रष्टाचार में करोडों रुपया कुतर देते हैं ।अमित शाह ने महागठबंधन पर प्रहार करते हुये कहा बुआ भतीजा का एक होना बताता है की भाजपा कितनी ताकतवर है। भाजपा को हराने के लिए बुआ- भतीजा एक होगये हैं मोदी को हटाना गठबंधन का एक मात्र ऐजेंड़ा है।इसलिए  महा गठबंधन सार्थक रुप से काम करने वाला नही है। अपने भाषण के दौरान उनहोंने कहा की कोई दुविधा में न रहें राम मंदिर उसी जगह पर बनेगा यह हम डंके की चोट पर कहते हैं।

वहीं दूसरी ओर विपक्षी पार्टी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अमित शाह का काले साफे बांधकर विरोध किया  ओर  अमित शाह वापस जाओ के नारे  लगाये   जिसे भारी पुलिस  ने  हल्के बल के साथ उन्हें वापस खदेड दिया ।

अमित शाह के त्रिशक्ति सम्मेलन के बाद प्रदेश के भाजपा  कार्यकर्ताओं में  भारी उत्साह देखने को मिला ।  वहीं इस सम्मेलन के बाद  विपक्षी पार्टीयां भी सजग हो गयी है अब  देखना दिलचस्प होगा कि अमित शाह का त्रिशक्ति सम्मेलन भाजपा को कितनी शक्ति प्रदान करता है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *