कांग्रेस की गलती को भाजपा सरकार ने किया ठीक : अजय भटट्

देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भटट् ने कहा कि प्रख्यात गायक कैलाश खेर को डॉक्यूमेंट्री के भुगतान को लेकर भाजपा की आपत्ति उसका आपदा राशि से भुगतान करने को लेकर थी । कैलाश खेर को भुगतान करने के बारे में कांग्रेस सरकार ने जो गलती की थी , उसके शेष भुगतान को लेकर प्रदेश् की भाजपा सरकार ने उसे ठीक किया है।

भाजपा प्रदेश् अध्यक्ष अजय भटट् ने कहा कि कांग्रेस के समय कैलाश खेर को उनके द्वारा डॉक्यूमेंट्री बनाये जाने का भुगतान आपदा राशि से किया जा रहा था। इस बात का खुलासा होने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नाते उन्होंने इस बात का विरोध किया था। हमारा उस समय भी यही कहना था कि इसका भुगतान आपदा मद से नहीं होना चाहिए और ऐसा करना कांग्रेस सरकार की आपदा पीड़ितों के प्रति असहिष्णुता का प्रमाण है। हमारा कहना था कि आपदा का पैसा आपदा पीड़ितों के लिए व आपदा में हुए नुकसान के पुनर्निर्माण के लिए होना चाहिये।
भटट् ने कहा कि राज्य् में भाजपा सरकार के गठन के बाद अधिकारियों ने पुनः आपदा राशि से खेर को भुगतान करने की फ़ाइल चलाई। लेकिन इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने मुख्यमंत्री का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया । मुख्यमंत्री ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आपदा राशि से इसका भुगतान रोक दिया। अब सरकार ने यह भुगतान सूचना विभाग की मद से किया है जो सही कदम है।
अजय भटट् ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो गलती की, शेष भुगतान को लेकर भाजपा सरकार ने उसे ठीक किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा व सरकार इस बात को मानते हैं कि यदि पिछली सरकार ने कोई अनुबंध किया है तो सरकार बदलने के बाद भी उसका सम्मान हो चाहिए। इस बात को ध्यान में रखते हुए कैलाश खेर को अवशेष राशि का भुगतान किया गया है।
दूसरी ओर भाजपा प्रदेश् मीडिया प्रभारी डॉ देवेंद्र भसीन ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री के मुख्य प्रवक्ता की इस मांग को हास्यास्पद बताया कि भाजपा को इस के लिए माफी मांगनी चाहिए। डॉ भसीन ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जिस तरह करोडों रुपये का भुगतान आपदा राशि से किया उससे साफ हो गया था कि कांग्रेस को आपदा से जनता को लगे जख्मों से कोई हमदर्दी नही थी। जनता ने कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हरा कर जो कड़ी सजा दी उसके पीछे एक कारण यह भी था। बेहतर होता कि कांग्रेस नेता प्रदेश् की जनता से माफी मांगते। पर उनका रवैय्या बता रहा है कि रस्सी जलने के बाद भी बल नही गए।
उन्होंने कहा कि जहाँ तक चारधाम की ब्रांडिंग का सवाल है तो इसकी असली ब्रांडिंग उस समय राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने पर हुई। इसके परिणाम स्वरुप इस साल चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों की संख्या के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *