रिलायंस फाउडेशन के हिल मैराथन से मिली चिरबटिया को नई पहचान, जब दोड़े 60 साल के बुजुर्ग तब क्या हुआ ? पूरी खबर देखिए

रिलायंस फाउडेशन ने  सफल बनाया चिरबिटिया हाफ मैराथन को।

 दीपक कैन्तुरा

  • 60 वर्ष के बुजूर्ग ने लगाई 21 किमी की दोड़
  • 646 लोगों ने करवाया रजिस्टेशन
  • 7000 लोग रहे चिरबटिया में मौजूद
  • 21 कि.मी. में आशीष बर्तवाल दूसरे स्थान पर रमेश सिंह खल्वा , लोंगा से अंकित, 5- कि.मी प्रथम स्थान कु. ममता, त्यूँखर से  लुठियाग से कु. मोनिका देवी प्रथम एवम विनिता देवी त्यूँखर से द्वतिय स्थान ।

हिल मैराथन से मिली चिरबटिया को नई पहचान

रुद्रप्रयाग जखोली-  हाँकी के प्रसिद्ध खिलाडी मेजर ध्यानचंद जी की पुण्य ज्यंति पर आयोजित विश्व खेल दिवस पर रिलायंस फाउडेशन एवम पहल हिमालया सहकारिता द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग एवम जखोली विकास खण्ड के चिरबटिया गाँव में संपन हुआ , इससे पहले भी विश्व  खेल दिवस को  रिलायंस फाउडेशन के माध्यम से किया जाता रहा है , लेकिन इस वर्ष पूर्व से हटकर किया गया है , मैराथन लम्बी दौड़ जो कि पहाड के किसी गाँव में गाँव के युवाओं के लिए गाँव के द्वारा किया गया, इस कार्यक्रम के माध्यम से रिलायंस फाउडेशन ने यह साबित कर दिया है । कि यह संस्था सिर्फ खेती में कार्य नही करती  बल्की क्षेत्र के युवाओं के लिए उनकी प्रतिभाओं  को प्रजवलित  करने का कार्य भी बेसक करती है। चिरबटिया जो उत्तराखण्ड सरकार द्वारा ईको टूरिज्जम के लिए चयनित किया गया एवं इस गाँव में पर्यटन विभाग द्वारा अन्य प्रकार की परियोजना  शुरुआत किया जाना है और इस मैराथन के माध्यम से चिरबिटिया का रमणीक मनोहर दृश्य पुरे देश से  आये  लोगों को देखने को मिला चिरबिटिया हाँफ मैराथन का  मुख्य उदेश्य था  कि क्षेत्रीय युवाओं की छुपी हुई  प्रतिभाओं को  सामने लाना एवम विश्व स्तर पर उन प्रतिभाओं को प्रस्तुत करना ताकि ग्रामीण अंचल के युवक को आगे बढने का मौका मिल सके।

पंजीयन- मैराथन की लंबी दौड के लिए अलग- अलग वर्ग के लिए 648 लोगों ने पूरे देश के  अन्य जगहों से अपना  पंजीयन कराया इसमें क्षेत्र के अलावा देहरादून हरिद्वार , दिल्ली, हैदराबाद , चण्डीगढ व अन्य जगह से  उम्मीदवारों का पंजीयन हुआ था । इसमें सबसे चकित करने  वाली बात यह है कि  सबसे पहले पंजीयन बुढना ग्राम सभा से जगमोहन सिंह जी से किया गया जो 60 वर्ष के हैं उनके द्वारा 21 कि.मी के लिए कराया गया और 120 प्रतिभागियों के बीच  में 60 वर्षीय जवान 2 घंण्टे 28 मिनट में इस 21 कि.मी की लंबी दौड़ को पुरा किए जो की सभी युवाओं के लिए प्रेरेणा स्रोत्र है इस मैराथन दौड को पाँच वर्गों में  किया गया 21 किमी. 15 किमी. 10 कि.मी. 5 कि.मी एवंम 3 कि.मी इसमें 10 व 5 कि.मी युवक्तियों के लिए था तथा 3 कि.मी विवाहित महिलाओं के लिए ।

इस मैराथन के दौरान पुरे क्षेत्र में एक त्योहार जैसा माहोल था और चिरबटिया से सटे पडोसी गाँव त्यूँखर एवं बुढना इन गाँवों में भी हर घर में मेहमान थे यहाँ तक जो पुरुष वर्ग विदेशों में नोकरी करते  हैं वो भी इस कार्यक्रम को देखने के लिए आये क्षेत्र के सभी लोगों में इस कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्तसाह देखने को मिला ।

लंबी मैराथन 21 कि.मी में आशीष वर्तवाल बुढना से प्रथम स्थान पर रहे एवम रमेश सिंह मेहरा लुठियाग( खल्वा) वाले दूसरे स्थान पर रहे 15 कि.मी में अंकित सिंह लोंगा से प्रथम  एंवम सोरभ सिंह  कैन्तुरा लुठियाग  तथा मनीष सिंह बुटोला त्यूँखर से द्वतिय व तृतिय स्थान  पर रहे ।

5 कि.मी में प्रथम स्थान पर कु. ममता त्यूँखर से कु. मोनिका लुठियाग से तथा रीना पंवार त्यूँखर से द्वतिय व तृतिय स्थान पर रहे।

 3 कि.मी में मीना देवी त्यूंखर से प्रथम एवंम  विनीता देवी त्यूँखर से द्वतिय तथा रेजा देवी लुठियाग से तृतिय स्थान पर रहे।

इस चिरबटिया हाँफ मैराथन में लगभग 7000 लोग क्षेत्र व अन्य जगहों से उपस्थित रहे जोकि चिरबटिया के लिए पहला कार्यक्रम था जो इतनी एतिहासिक भीड रही इस दौरान रिलांस फाउडेशन की टीम , पहल, हिमालया, सहकारिता की पुरी टीम 13 ग्राम  कृषक समितियां जो कि रिलायंस  फाउडेशन के मार्गदर्शन में विकास कार्य के लिए गठित समितियां विधायक भरत सिंह चोधरी जिला अधिकारी मंगेश घिल्डियाल  एवम उनका पुरा परिवार अगस्तमुनि ब्लाक प्रमुख जगमोहन सिंह रोथाण , सी. एम. ओ. डा. एस. के. झा, सी.डी. ओ. एन. एस .रावत , खेल अधिकारी सुशील नोटियाल , पर्यटन अधिकारी , पी, के . गोतम खेल अधिकारी महेशी आर्य इनके साथ – साथ- एस. डी एम जखोली, तहसीलदार जखोली , कृर्षि विभाग उद्यान विभाग , शिक्षा विभाग एवम अन्य विभाग उपस्थित रहे।

60 वर्षीय बुजुग्ग ने भी लगाई दौड़ – आज जिन्दगी का मजा आगया में इस कार्यक्रम में प्रतिभाग इस लिए नहीं किया , की में विजेता बनु बल्कि युवाओं का होसला बढाने के लिए किया – जगमोहन सिंह बुढना

मेरे जब बोलता था की माँ में यह दौड़ जीत के बताऊँगा तो मुझे मजाक सा लगता था  किन्तु आज मेरे बेटे ने इतने बडे मंच पर  गौराविंत किया है  कि और मेरे पास कोई  शब्द ही  नहीं और अब मुझे विश्वास होगया है कि  वह विश्व स्तर पर अपना नाम रोशन करेगा- सीता देवी प्रथम विजेता 21 किमी  आशीष की माँ

एसा कार्यक्रम इस क्षेत्र में पहलीबार हुआ है में धन्यावाद करता हूं  रिलांस फाउडेशन का  जिसने इस कार्यक्रम को  संपन कराया अगले वर्ष इस कार्यक्रम को बडे स्तर पर किया जायेगा

भरत चोधरी (विधायक)

फोज के बाद जो सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहा हूं उस में से यह एक समाज के हित में मेरे क्षेत्र के लिए अलग ही अनुभव है ।एसे कार्यक्रमों से प्रतिभाओं को नई पहचान मिलेगी- विरेन्द्र सिंह राणा हिमालया

हमारा एक सोचा था की इस प्रकार के इवेंट इस क्षेत्र में हो ताकि धीरे- धीरे करके सामाजिक बदलाव  हो यह हमारा सपना था जो कि आज सफलता पूर्वक  पूर्ण हुआ, सपना साकार हुआ- प्रकाश सिंह रिलांयस फाउडेशन रुद्रप्रयाग

मेरा हमेशा से एक सपना रहा है कि में जिस जनपद में  भी रहूंअपना अपना योगदान एसा रहे कि जाने के बाद भी हमेशा के लिए याद रहे उसमें से यह मैराथन भी एक है में धन्यावाद करुंगा रिलायंस फाउडेशन का जिसने इस सोच को दिशा दी- डी . एम. रुद्रप्रयाग

 मैं और मेरे गाँव वासि बहुत आभारी है रिलायंस फाउडेशन का जो कि जनपद के अन्तिम सीमा के गाँव को पुरे देश में नाम रोशन किया इस अनुठे योगदान के लिए मेरे पास कोई शब्द नही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *