रिस्पना में बहेगी स्वच्छ जल धारा- नदियों को स्वच्छ रखना कर्तब्य हमारा- मुख्यमंत्री रावत

मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को जी.एम.एस. रोड स्थित उज्ज्वल, महारानी बाग में यूजेवीएन लिमिटेड द्वारा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में यू0जे0वी0एन0एल0 द्वारा राज्य सरकार को लाभांश के रूप में 22 करोड़ रूपये का चैक प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने यू0जे0वि0एन0एल0 कर्मियों को पुरस्कार स्वरूप इन्सेंटिव की घोषणा की। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने राज्य स्थापना के 17 वर्ष पूर्ण होने पर उपस्थित लोगों को बधाई दी। इस अवसर पर उन्होने राज्य आन्दोलन के लिए बलिदान देने वाले आन्दोलनकारियों का स्मरण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन 17 सालों में उत्तराखण्ड तेजी से विकास के पथ पर बढ़ा है। राज्य के सर्वागीण विकास के लिए राज्य सरकार तेजी से अग्रसर है।
मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर विद्यार्थियों, किसानों एवं अध्यापकों से संवाद किया गया। आज तकनीक के युग में जनसंवाद कर जनसमस्याओं के निस्तारण में तेजी आई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने ऋषिपर्णा एवं कोसी नदी को पुनर्जीवित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए जनसहयोग जरूरी है। उन्होने कहा कि रिस्पना के पुनर्जीविकरण का कार्य जन सहयोग से करेगी। रिस्पना नदी में जितने भी वृक्षारोपण होगा वह कार्य एक दिन में पूरा किया जायेगा।
इस अवसर पर इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष  अजय भट्ट भी उपस्थित थे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *