टिहरी महोत्सव में बोली भाषा व समाज सेवा के लिए ऋषिकेश के डॉ राजे नेगी समेत आठ हस्तियां सम्मानित

 ऋषिकेश-टिहरी महोत्सव 2020 कार्यक्रम के दूसरे दिन ऋषिकेश क्षेत्र की प्रतिभावों को किया गया सम्मानित।अठ्ठरवाला जोलीग्रांट में चल रहे तीन दिवसीय टिहरी महोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु समाजसेवी डॉ राजे नेगी,पर्यावरण सचेतक विनोद जुगलान,सामाजिक कार्यकर्ता मधु असवाल,अभय शर्मा,विकास यादव एवं रविपाल को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल,समाज सेविका कुसुम जोशी एवं कार्यक्रम आयोजिका मंजू चोमोली ने शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। डॉ राजे नेगी को यह संम्मान शिक्षा,स्वास्थ्य एवं लोकभाषा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु प्रदान किया। डॉ राजे नेगी द्वारा पिछले 5 वर्षों से गरीब परिवार के बच्चो के लिए निःशुल्क उड़ान स्कूल का संचालन के साथ ही स्कूली बच्चो को प्ले ग्रुप से लोकभाषा (गढ़वाली कुमाँऊनी जौनसारी)भी सीखा रहे है।उनके द्वारा प्रदेश की लोकभाषा का पहला आखर ज्ञान कैलन्डर एवं प्रदेश का पहला लोकभाषा सिखाने वाला मोबाइल एप उड़ान लोकभाषा की भी लांच किया जा चुका है। समाज सेवी विनोद जुगलान को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में, मधु असवाल को गंगा संरक्षण के क्षेत्र में ,विकास यादव को महिला शसक्तीकरण एवं शिक्षा के क्षेत्र मे,रिवर्स पलायन के क्षेत्र में पहाड़ी हाउस के अभय शर्मा,कला के क्षेत्र में कोरियोग्रगर रविपाल को सम्मानित किया गया।इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक सूरज,सुमेर नेगी शूरवीर सिंह नेगी,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सतीश सेमवाल,बेताल सिंह नेगी,योगाचार्य अंकित नैथानी,स्वेता पंवार,सुमित सजवाण महादेव पंवार,चिंतामणि चमोली उपस्तिथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *