जल्द दौड़ेगी दून की सड़को पर इलेक्ट्रॉनिक बसें

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी को स्मार्ट बनाने की कवायद तेजी  से चल रही है.. जहाँ बीते कई वर्षो  से डीजल से चलने वाली  वर्षो से नीली सिटी बसों का संचालन  था.. वहीं अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जल्द ही स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसें चार अलग-अलग रूटों पर फर्राटा भरती हुई नजर आएगी.जी हाँ आपको बता दें कि देहरादून  में अब तक स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चार अलग-अलग रूटों पर 30 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की योजना थी. लेकिन एआईआईबी यानी की ‘एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक’ लोन की पास होने के बाद शहर में 130 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का ग्रॉस कॉस्ट कॉन्ट्रैक्ट के तहत संचालन किया जाएगा. ये बसें इको फ्रेंडली होने के साथ ही पूरी तरह वातानुकूलित, जीपीएस युक्त और सीसीटीवी कैमरे से लैस होंगी. इसके लिए हैदराबाद की जानी-मानी कपनी ओलेक्ट्रा को टेंडर दिया गया है. इन बसों का चार्जिंग स्टेशन आईएसबीटी में बनाया जाएगा… स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का मुख्य उद्देश्य बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण करना और दून वासियों को बेहतर यातायात सुविधा मुहैया कराना है. मुख्यतः स्मार्ट सिटी मिशन के तहत संचालित होने वाली स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का संचालन फरवरी 2020 तक शुरू कर दिया जाएगा, जिसमें 8 बसें जौली ग्रांट एयरपोर्ट तक संचालित की जाएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *