मिनी मैराथन में विशेष सहयोग के लिए सोशल एण्ड पॉलीगॉन ग्रुप के एमडी डी.एस पंवार सम्मानित.

इनिस्येटिव रन फार हैल्दी फ्यूचर मिनी मैराथन में जंमकर दिखा युवाओं का जोश
मिनी मैराथन में सोशल पॉलीगॉन ग्रुप द्वारा किया गया विशेष सहयोग


न्यूज 18 के नॉर्थ इंडिया हेड हर्षवर्धन द्विवेदी ने सोशल पॉलीगॉन ग्रुप के एमडी देवेन्द्र सिंह पंवार को हरिद्वार बाईवास रोड़ स्थित सोशल पॉलीगॉन टावर में प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया, श्री नवनीत ने मिनी मैराथन में विशेष सहयोग के लिए आभार जताया। श्री पंवार ने भविष्य में आयोजित होने वाली मैराथन को बडे स्तर पर किये जाने की बात कही और उसमें पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। इस दौरान न्यूज 18 के उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड प्रभारी नवनीत कुमार शर्मा व उत्तराखंड रिप्रजन्टेटिव साकेत पंत भी मौजूद रहे।


देहरादून में न्यूज 18 उत्तराखण्ड के इनिस्येटिव रन फार हैल्दी फ्यूचर का आयोजन किया गया जिसमें बडी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया।लगभग 5 किलोमीटर की लंबी इस मिनी मैराथन का आयोजन दो भागों में किया गया।ंमुख्य अतिथि एमडीडीए के उपाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव मनी मैराथन फाँर हैल्दी फ्यूचर को हरी झंण्डी दिखाकर रवाना किया।

मुख्य अतिथि श्रीवास्तव ने न्यूज 18 की इस पहल को सराहनीय बताया उन्होनें मैराथन में बडी संख्या में लोगों के प्रतिभाग करने पर खुशी जताते हुए कहा कि आजकल लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे है जो अच्छी बात है।उन्होनें कार्यक्रम प्रायोजक सोशल एण्ड पॉलीगॉन ग्रुप की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में सहयोग के लिए ग्रुप बधाई का पात्र है।
इससे पहले सुबह पांच बजे से ही पवैलियन ग्राउण्ड में बडी संख्या लोगों ने पहुँच कर रजिस्ट्रेशन करवाया। मौसम में ठंडक होने के बावजूद लोगों में गजब का उत्साह दिखा इसमें बडी संख्या में युवाओं ने प्रतिभाग किया। जो स्वस्थ रहने के संदेश के साथ मैदान में पहुँचे थे।
7 बजे मिनी मैराथन प्रारम्भ हुई।जो कि पवेलियन ग्राउण्ड से ऐसले हाँल,बहल चौक,सचिवालय होते हुए लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए पवेलियन ग्राउण्ड पर खत्म हुई। जिसके बाद विजेताओं को एमडीडीए के उपाध्यक्ष अशीष श्रीवास्तव ने सम्मानित किया।

2 कैटिगरी के 12 विजेताओ को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।जिसमें फीमेल केटिगरी में 15 से 25 साल की कैटिगरी में ममता प्रथम स्थान ,खुशबू दूसरा स्थान और राधा यादव तीसरे स्थान पर रही वही 25 साल से उपर की महिला वर्ग में योगेशवरी प्रथम,शिवानी दूसरे और मिनाक्षी शर्मा तीसरे स्थान पर रही। वही महिला वर्ग के 15 से 25 आयु वर्ग में सुशील सिंह प्रथम,सुशील कुमार दूसरे और विकास पाल तीसरे स्थान पर रहे। वही 25 साल से उपर की मेल कैटिगरी में जितेंद्र गुप्ता प्रथम ,शशि दिवाकर दूसरे तथा सतीश चौहान तीसरे स्थान पर रहे….इस दौरान बडी संख्या में पहुँचे युवाओं ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए गजब का उत्साह दिखाया।वही स्थानीय बैंड ने भी अपनी धुनों पर लोगों को थरकने पर मजबूर कर दिया।

-भानु प्रकाश नेगी, सोशल विकास,देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *