आंधी से कैसा हुआ अंधेर पढ़ोगे तो जानोगे

देहरादून-एक जून की शाम दून में आए तेज अंधड़ व बारिश की वजह से कई स्थानों पर पेड़ गिरने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम व फायर ब्रिगेड को मिलती रही। जिसमें देहरादून के नगर क्षेत्र में थाना डालनवाला क्षेत्र में द्वारका स्टोर के पास,  आर टी ओ के पास थाना नेहरू कालोनी क्षेत्र में रिस्पना पुल चौक के पास, नेहरू कालोनी क्षेत्र में स्कूटी के ऊपर पेड गिरने,  कोतवाली नगर क्षेत्र में बुद्धा चौक के पास,

  थाना पटेलनगर क्षेत्र में एस जी आर आर  कालेज के पास, थाना रायपुर क्षेत्र में  एम डी डी ए कालोनी के पास घर के ऊपर पोल गिरने , सहस्त्रधारा क्रासिंग के पास ,  थाना कैंट क्षेत्र में मुख्यमत्री आवास व सब एरिया कैंटीन के पास पेड गिरने व इसके अतिरिक्त  देहात क्षेत्र में थाना सहसपुर क्षेत्र में सेलाकुई के पास पेड गिरने की सूचनायें पुलिस कंट्रोल रूम पर प्राप्त हुई।  पेड़ गिरने सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर अत्याधुनिक औजारों की मदद से उक्त स्थानों पर गिरे पेड़ो को काट कर हटाया गया तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया गया। तेज अंधड़ व बारिश की वजह से अभी तक किसी प्रकार की कोई जनहानि की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *