मौसम विभाग ने आज क्यूं किया अलर्ट!

 आज बहुत भारी बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान सही निकला है। आज सुबह से राजधानी देहरादून में बादलों का पहरा लगा रहा, जिसके बाद राजधानी में बारिश शुरू हो गई। वहीं पौड़ी, गैरसैंण, श्रीनगर, खटीमा, रुद्रपुर और नैनीताल में बारिश होती रही।

चमोली जिले में आसमान में बादल छाए रहे। वहीं गोपेश्वर, जोशीमठ, पोखरी, घाट, नंदप्रयाग, पीपलकोटी, थराली, देवाल, गैरसैण, नारायणबगड़ क्षेत्र में बर्फीली हवाएं चलने से हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है। सुबह दस बजे बाद यहां ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई। बद्रीनाथ, हेमकुंड, फूलों की घाटी, गोरसों बुग्याल, नंदा घुंघटी के साथ ही नीती और माणा घाटी के गावों में बर्फबारी हुई। चमोली के निचले क्षेत्रों में बूंदाबांदी हो रही है। यमुनोत्री और यमुनाघाटी भी बूंदाबांदी शुरू हुई।

नई टिहरी और आसपास के क्षेत्रों में बीती रात को रिमझिम बारिश हुई। आज सुबह हल्की धूप निकलने के बाद शीत लहर से राहत मिली है। यमुनोत्रीधाम सहित आसपास बारिश का मौसम बना हुआ है। जबकि निचले स्तर यमुना घाटी में हल्के बादलों के बीच हल्की धूप की लुका छिपी जारी है।


आज के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही शासन ने एडवाइजरी जारी कर सभी जिलाधिकारियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर पहाड़ी इलाकों में बहुत भारी बर्फबारी हो सकती है।

विशेषकर चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के अधिक ऊंचाई वाले जिलों में बहुत अधिक बर्फ गिर सकती है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान हरिद्वार, देहरादून और ऊधमसिंह नगर में ओले भी गिर सकते हैं।

दूसरी ओर, रेड अलर्ट जारी होने के बाद शासन ने सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही रोकने को कहा गया है। साथ ही बर्फबारी से सड़क व रास्ते बंद होने की दशा में तुरंत खोलने के लिए प्रभावी इंतजाम करने को कहा गया है।

बारिश और बर्फबारी से आज प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में ठंड दोगुनी हो जाएगी। मौसम विभाग ने लगभग सभी इलाकों में ठंड बढ़ने के आसार जताए हैं। वहीं, कई इलाकों में तापमान घटकर आधा या उससे भी कम रह जाएगा। विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों में इससे ठिठुरन बढ़ जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *