मसूरी में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन हुआ अस्त-व्यस्त

पहाड़ों की रानी मसूरी में लगातार 24 घंटे से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है जिससे ठंड बढ गई है जिससे लोगों का हाल बेहाल हो गया वही मसूरी आ रखे  देश-विदेश के पर्यटक भी अपने होटल में दुपकने को मजबूर हो गये व मालरोड में दिनभर सन्नाटा देखने को मिला।  मौसम विभाग द्वारा अगले 24 घंटे में ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है वहीं निचले इलाकों में भी ओलावृष्टि और बारिश का अंदेशा जताया है।  मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है वही पुलिस स्थानीय प्रशासन और लोक निर्माण विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिये गए है वही लोगो और पर्यटकों से बर्फबारी के दौरान उचाई वाले पहाडी क्षेत्रो में जाने से बचने का आग्रह किया गया है।

वही दूसरी ओर प्र्यटन नगरी धनोल्टी में सुबह से रुक-रुक कर बर्फबारी होने से पूरे क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है.. जहाँ एक ओर बर्फ से पर्यटकों को बर्फबारी को जमकर लुत्फ उठा रहे है वही दूसरी ओर स्थानीय लोगों की परेशानियां बढ़ रही है.. लोग दिन में ही अलाव का सहारा लेकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे है जबकि पर्यटक  होटलों के कमरों में कैद होते हुए दिख रहे है। शाम होते ही तापमान माइनस 2 डिग्री होने से ठंड से लोगो का हाल बेहाल है।  धनोल्टी होटल यूनियन अध्यक्ष यशपाल बेलवाल का कहना है कि अगर ज्यादा बर्फबारी होती है उसका सीधा असर व्यवसाय पर पड़ेगा क्योंकि धनोल्टी आने जाने वाले मार्ग बंद हो जायेगे। मसूरी और धनोल्टी के किसानों का कहना है कि हाल में हुई बर्फबारी से आने वाले समय में सेब सहित कई अन्य फसलें अच्छी होने की उम्मीद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *