छात्र संध चुनाव में पोखरी महाविद्याल से अघ्यक्ष पद के लिए पूनम रावत की दावेदारी निर्वतमान अध्यक्ष सूरज सिंह खत्री के जय हो ग्रुप से मिला सहयोग

सूबे में छात्रसंध चुनावों की सरगरर्मी चरम पर है,ऐसे में पोखरी महाविद्यालय कैसे पीछे रह सकता है। जय ग्रुप के निर्वातमान अध्यक्ष सूरज सिंह खत्री के सहयोग से पूनम रावत (बीएससी प्रथम) ने अध्यक्ष पद पर दावा ठोक एबीवीपी और एनएसयूआई जैसे बडे छात्र संगठन को सकते में डाल दिया है। माना जा रहा है कि पूनम रावत विद्यालय में काफी लोकप्रिय है और छात्र समस्याओं के लिए हर समय खड़ी रहती है । सूरज सिंह खत्री का सहयोग मिलने पर इनका दावा और भी मजबूत माना जा रहा है।
गौरतलब है कि सूरज सिंह खंत्री अपने अभी तक के कार्यकाल में विद्यालय की अनेक समस्याओं को हल करा चूके है और छात्र हितों के लिए लगातार खडे रहते है।सरल व्यवहार के सूरज खत्री महाविद्यालय में अपनी मजबूत पकड़ रखते है जिससे इनकी लोकप्रियता बड़ती जा रही है।माना जा रहा है कि पूनम रावत के अध्यक्ष पद पर दावे से एनएसयूआई और एबीवीपी के लिए महाविद्यालय में चुनाव जीतना काफी मुस्किल होगा।
भानु प्रकाश नेगी
सोशल विकास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *