रावत सरकार ने किया प्रशासन में बडा फेरबदDM हटाये किसको क्या मिली जिम्मेदारी-देखिए पूरी खबर

देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, नैनीताल, चंपावत के DM हटाये, दर्जन भर IAS के तबादले…

 

 देहरादून। देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, नैनीताल, चंपावत के DM सहित दर्जन भर IAS के तबादले किए गए हैं।

देहरादून के नए जिलाधिकारी सी0 रविशंकर होंगे।

हरिद्वार के नए जिलाधिकारी दीपेंद्र कुमार चौधरी होंगे।

टिहरी के नए जिलाधिकारी वी0 षणमुगम होंगे।

नैनीताल के नए जिलाधिकारी सविन बंसल होंगे।

चंपावत के नए जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण पांडेय होंगे।

 उत्तराखण्ड शासन में दो दर्जन से ज्यादा IAS अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। राधा रतूड़ी को अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। मनीषा पवार से जलागम हटाया गया है। भूपेंद्र कौर औलक को सचिव खेल युवा कल्याण के पद से हटाया सचिव जलागम की दी जिम्मेदारी।

मीनाक्षी सुंदरम को सचिव कृषि एवं पंचायती राज की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। सौजन्य को सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

हरबंस सिंह चुग सचिव गन्ना एवं चीनी बनाए गए। ब्रिजेश संत को सचिव खेल एवं युवा कल्याण बनाया गया। चंद्रेश यादव को अपर सचिव हिंदी अकादमी निदेशक भाषा संस्थान के अध्यक्ष बनाए गए हैं। रणवीर सिंह चौहान बने आबकारी आयुक्त, अपर सचिव परिवहन एवं प्रबंध निदेशक रोडवेज की ज़िम्मेदारी।

एम ए मुरुगेसन को जिलाधिकारी देहरादून के पद से हटा कर सचिव (प्रभारी) आपदा प्रबंधन बनाया गया है।

दीपक रावत जिलाधिकारी हरिद्वार के पद से हटा कर मेला अधिकारी हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है।

सोनिका को जिलाधिकारी टिहरी के पद से हटा कर प्रबंध निदेशक उत्तराखण्ड राज्य औद्योगिक विकास निगम बनाया गया।

विनोद कुमार सुमन को जिलाधिकारी नैनीताल के पद से हटा कर अपर सचिव शहरी विकास बनाया गया है।

रणबीर सिंह चौहान को जिलाधिकारी चंपावत के पद से हटा कर आयुक्त आबकारी व प्रबंध निदेशक रोडवेज़ बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *