गढवाल महासभा ऋषिकेश ने किया दमदार महिला क्रिकेटर निशा मिश्रा को सम्मानित-देखिए निशा मिश्रा का क्रिकेट का इतिहास

आज गढ़वाल महासभा के देहरादून रोड स्तिथ प्रदेश कार्यालय में उत्तराखंड सीनियर महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी ऋषिकेश निवासी कु निशा मिश्रा को अब तक के क्रिकेट मैचों में उनके द्वारा किए गए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया।महासभा के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी, मेमोरी चैंपियन प्रतीक यादव एवं लोक गायक धूम सिंह रावत ने निशा मिश्रा को अंगवस्त्र ओढ़ाकर एवं साईं बाबा का चित्र भेंट कर सम्मानित किया महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने बताया कि निशा द्वारा पिछले महीने दिसंबर में भुवनेश्वर एवं बेंगलुरु में आयोजित हुए मैचों में सर्वाधिक 11 विकेट लिए गए। निशा द्वारा एक मैच में 5 विकेट लिए जाने वाली वो उत्तराखंड सीनियर महिला टीम की पहली खिलाड़ी है वहां पर बेंगलुरु में उत्तराखंड की टीम का मुकाबला रेलवे की टीम के साथ था जिसकी मेजबानी पूरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा की जा रही थी।

निशा का चयन रेलवे क्रिकेट टीम के लिए भी हो चुका है। निशा ने बताया कि वो रायवाला आनंदमई पब्लिक स्कूल में कक्षा नौवीं की छात्रा है और वहां पर वह प्रसिद्ध खिलाड़ी एवं कोच अनिल वर्मा जी से कोचिंग लेते आ रही है उसका अगला लक्ष्य है कि वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयनित हो जाए।जिसके लिए वो कड़ी मेहनत और अभ्यास कर रही है, अपनी अब तक की सफलता के लिए उन्होंने अपने परिवार से मिले सर्वाधिक योगदान की बात कही।

इस मौके पर स्वागत करने वालों में गढ़वाल महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद जुगलान बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव थपलियाल उत्तम सिंह असवाल सभी कुकरेती अंकुर शर्मा मनोज कश्यप आशुतोष कुडी याळ,लक्ष्मण असवाल एवं निशा के पिता विश्वास मिश्रा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *