तीन दिवसीय प्रसिद्ध मद्महेश्वर मेला का भब्य शुभारंभ

 

त्रिदिवसीय मदमहेश्वर मेला का हुआ भब्य शुभारंभ।

रुद्रप्रयाग –  ब्लॉक ऊखीमठ में मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के आगमन पर नगर पंचायत ऊखीमठ में त्रिदिवसीय मदमहेश्वर मेला का शनिवार को उद्घाटन किया गया। उद्वाटन में बतौर मुख्य अतिथि केदारनाथ जगत गुरु रावल श्री श्री श्री 10008 भीमा शकर लिंग ने शिरकत करते हुये त्रिदिवसीय मदमहेश्वर मेले के प्रथम दिन पर सभी श्रद्धालुओं व स्थनीय जनता व जनप्रतिनिधियों का हार्दिक स्वागत किया।

दो

वही त्रिदिवसीय मदमहेश्वर मेले के प्रथम दिन के कार्यक्रम में राजकीय इंटर कालेज ऊखीमठ, पेज, पठाली, पाली पाफज, डूगर सेमला, एवरग्रीन आदर्श ऊखीमठ, सरस्वती विघमन्दिर, शिशु मंदिर, कन्या जूनिय हाई स्कूल ऊखीमठ, प्रारथमिक विघालय ऊखीमठ समेत विभिन्न विघालयो द्वारा रंगारग कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में मेला अधिकारी उपजिलाधिकारी वरुण अग्रवाल ने शिरकत की। त्रिदिवसीय मेले के कार्यक्रम के प्रथम दिन मुख्य अतिथि प्रतिनिधि केदरनाथ मन्दिर समिति के उपाध्यक्ष अशोक खत्री ने शिरकत करते हुये समस्त मेले में लगे स्टालो का निरीक्षण किया गया। त्रिदिवसीय मदमहेश्वर मेले समिति व नगर के अध्यक्ष विजय राणा ने समस्त नगर वासियो का आभार व धन्यवाद ज्ञापिय किया। अध्यक्ष ने बताया कि ये मेला भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के आगमन पर 23 से 25 नम्बर तक चलेगा जिसमे क्षेत्र के बिभिन्न विघालयो के छात्रो, महिला मंगल व गढ़वाली लोग गायको द्वारा रंगारग कार्यक्रम किया। जायेगा।

बताया कि ये मेले किसी एक नागरिक का नही बल्कि समस्त पचगाई का है जिसमे सभी की भागीदारी है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने शिरकत करते हुये समस्त मेला समिति, श्रद्धालुओं व स्थानीय जनता का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को प्रतिभा केदरनाथ पुजारी केदार लिंग, अनिल कुमार, भरत सिंह मेला समिति के सचिव प्रकाश रावत, प्रेमा बर्त्वाल, कुशाल सिंह नेगी, सुधा सेमवाल, मानसिंह रावत, बसन्ती रावत, डॉक्टर राकेश भट्ट, धुमा देवी, कृष्ण नन्द तिवारी, धर्मेद्र पुष्पाण, विजेंद्र सिंह नेगी, बबलू जंगली, दिनेश लाल, व अर्जुन रावत को समिति द्वारा प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम में मंच सचालन भूपेंद्र राणा, मेला सचिव प्रकाश रावत के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नवांकुर गढ़ सास्कृतिक समिति द्वारा कवि सम्मेलन किया गया।

वही त्रिदिवसीय मदमहेश्वर मेले के शुभारम्भ पर बॉलीबॉल व बैटमिंटन प्रतियोगिता का भी उद्वाटन किया गया। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी यशपाल लाल टम्टा, सभासद पूजा देवी, सरला देवी, रविन्द्र रावत, प्रदीप धरवाण, विनोद शुक्ला, कोषाध्यक्ष कैलाश पुष्पाण, महामंत्री विजेंद्र नेगी। नवदीप सिंह नेगी, पूर्व प्रधान जगदीश लाल, विनोद रावत, श्यम सिंह बिष्ट, दिनेश तिवारी, राकेश तिवारी, चन्द्रमोहन, अंजना रावत, रमेश चंद्र सेमवाल, दिलवर सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, राजीब भट्ट, महाबीर सिंह रावत, तेज प्रकाश तिवारी, राजकुमार तिवारी, प्रधान सन्दीप पुष्पाण, सहित समस्त विभिन्न विघालयो के छात्र छात्रएं व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

हरीश ऊखीमठ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *