जखोली के जैली में चंडिका देवी के मंदिर में भव्य जल कलश यात्रा निकाली गयी

जखोली। ब्लाक के सिलगढ़ पट्टी की ग्राम पंचायत जैली में आयोजित माँ चंडिका के हवन यज्ञ के दौरान   151 महिलाओं द्वारा भव्य जल कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान महिला मंगल दल,युवक मंगल दलों के अलावा विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने भव्य झांकियां निकाली गई। जल कलश यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि विकासखंड जखोली के क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा कि समय समय पर इस प्रकार के देव कार्यो का आयोजन जरूरी है। कहा कि देव कार्य होने से क्षेत्र में जहाँ एक ओर खुशहाली बनी रहती है,वहीं पौराणिक संस्कृति और परंपराओं का निर्हवहन व आपसी भाईचारा बना रहता है। प्रमुख थपलियाल ने कहा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जनता को साथ लेकर कार्य किया जाएगा। जनता की जो भी समस्याएं हैं, उनसे वो अवगत करा सकते हैं। प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष देवेंद्र भंडारी ने कहा कि देव कार्यों का आयोजन होने से क्षेत्र में एक नई ऊर्जा पैदा होती है। सभी को इस प्रकार के कार्यों में बढ़चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। इससे पूर्व 251 कलशों से भव्य जल कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में पांडव, शिव पार्वती के अलावा, कृष्ण आदि की झांकियां और देव डोलियों का नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। जबकि देव डोलियों के साथ भक्त भी जमकर झूमे। इस मौके पर जेष्ठ प्रमुख नागेंद्र पंवार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकृष्ण भट्ट, मगना नंद भट्ट, दीपक पंवार, प्रधान राधा देवी रावत, वीरा पंवार, पूर्व प्रधान विजयपाल बिष्ट, आचार्य भट्ट, राजेश चमोली, प्रवीण रावत, कालिका भट्ट, किशन रावत सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *