युवा कवि शोभन सिंह नेगी के प्रथम काव्य संग्रह जागा उत्तराखण्डयों का हुआ भव्य लोकापर्ण

युवा कवि शोभन सिंह नेगी के प्रथम काव्य पोथी  कार्यक्रम का हुआ भव्य लोकापर्ण

रुद्रप्रयाग जखोली- दिनांक 17 सित्बर 2018 को  हिमंवत कवि श्री चन्द्र कुंवर बत्वाल की स्मृति समारोह में रुद्रप्रयाग के दूरदराज बांगर घाटी का बक्सीर बांगर के नवोदित कवि सोबन सिंह नेगी के प्रथम काव्य संग्रह जागा उत्तराखण्डयों का भव्य लोकापर्ण कलश परिवार रुद्रप्रयाग-  के गरिमय उपस्थित  में संपन हुआ , जिसमें कलश परिवार के सहयोजक ओमप्रकाश सेमवाल साहित्यकार कवि ,जगदम्बा चमोला, प्रो. डी. आर. पुरोहित,श्रीनगर से श्री चन्द्र कुंवर बतरवाल के वंशज  गंम्भीर सिंह वत्वाल आदि कई गणमान्य लोग मौजूद सभी मौजूद लोगों ने  नेगी को अपना आशीर्वाद दिया। लोकापर्ण के दौरान कई कवियों ने काव्य पाठ किया जिसमें नवोदित कवि शोभन सिंह नेगी ने भी क्वींत सुणा हमारा विपदा कविता सुनाकर पहाड की पीड़ा को कविता के रुप में प्रस्तुत किया जिस पर पंडाल में मौजूद लोगों ने खूब ताली बजाई और वाही, वाही की । कविता पाठ के दौरान शोभन सिंह नेगी  मंच पर भावुक दिखे और उनहों ने कहा की में जनपद रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लाक के दूरस्थ गाँव बक्सीर बांगर से हुं ।

जहाँ आज भी नेटवर्क की कोई व्यवस्था नही है , स्वास्थ्य सेवाओं का भी अभाव है । युवा कवि शोभन सिंह नेगी उस समय अपनी बोली भाषा में कविता पाठ कर रहे जब लोग  अपनी बोली बोलने को राजी नही है। सोबन सिंह कहते हैं की में कविता बचपन से लिखता था पहले हिन्दी में लिखता था पर जब मैंने युयूब के माध्यम से गढवाली कविता  सुनी तब से गढवाली में लिखना शुरु करदिया।

                 दीपक कैन्तुरा

          सोशल विकास

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *