विदेश में रहकर एसे मिशाल पेश कर रहे दोणी के युवा

विदेश में रहकर मिशाल पेश कर रहे दोणी के युवा

  दीपक कैन्तुरा

  • समिती दोणी के माध्यम से कर रहे हैं गरिबों की मदद।
  • पुराने जीर्णशीण मंदिरों को पुर्नजीर्णोधार की पहल
  • 28,29,30 मई को होगा भब्य कोथिक का आयोजन
  • प्रदेश के जाने माने कलाकारों का लगेगा जमवाडा
  • गाँव में उत्तकृष्ट कार्यकरने वाले बुर्जगों का होगा सम्मान
  • गाँव की सभी धियाणियों को बुलाकर पारमपारिक तौर तरिकों से कलेऊ के साथ होगी विदाई।
  • निर्धन असहाय गरिब छात्र- छात्राओं को दी जायेगी आर्थिक मदद।

उत्तराखण्ड राज्य बनने के बाद पहाड से पलायन बदसूरत जारी है , यहाँ का युवा रोजी रोटी के लिए विदेशों तक पलायन कर चूका है । पहाड से लगभग 50 से लेकर 60 प्रतिशत युवा होटल लाईन से जुडा हुआ है होटल से अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है कुछ लोग अपने परिवार के साथ अपने क्षेत्र के विकास व संस्कृति के लिए भी कार्य कर रहे हैं । एसा जीता जागता उदाहरण है ,टिहरी जनपद के अंतगर्त  घनसाली ब्लाक दोणी गाँव के युवाओं का  वहाँ के जितने भी युवा विदेश में उन्होंने क्षेत्र के विकास  के लिए एक समिति का गठन  हैं वह हर महीने अपनी कमाई का कुछ अंशदान गाँव के विकास के लिए समिति में ईक्ठा कर लेते हैं समिति के सदस्य वलवंत राणा बताते हैं की हम सभी युवाओं ने मिलकर विचार किया है की हम सरकारों के भरोसे गाँव का विकास नही कर सकते हैं हम सभी लोगों को गाँव के विकास के लिए-तन-मन धन से सहयोग करना होगा । इसके चलते हमने सभी की सहमति  से 10 मार्च 2017 को एक समिति का गठन किया जिसका नाम ( ग्राम सभा दोणी एक नई सोच समिति रखा गया , समिति का उदेश्य गाँव के विकास में सभ की भागीदारी सुनिशित की जाय  जिसमें समिति की पहली प्राथमिकता  मूलभूत सुविधा कैसे मिले , गाँव में गुणवक्ता पूर्ण शिक्षा कैसे मिले , पहाड क्यों हो रहा पलायन , पलायन को कैसे रोक सकते हैं ,स्वास्थ्य के लिए क्या पहल की जाय, गाँव में विधवा, दिब्यागों, गरिबों की कैसी मदद की जाय , इन सभी पहलू को मध्य नजर रखते हुए गाँव के विदेश में रहने वाले युवा समिति को दिन रात अपनी गाडी मेहनत से सीचतें हुए गाँव की संस्कृति बोली भाषा व विकास के लिए नई ईबारत लिख रहे हैं । समिति द्वारा गाँव में वर्षों से जीर्ण शीर्ण हालत में पडा अराध्य देवी कालिंका  के मंदिर का , जीर्णोधार व सोन्दर्य करण करवाया ।गाँव के गरिब परिवारों को समिति के संसाधनों से बिमारी से पशुधन हानी होने से उनको दूबारा पशु खरीदने के लिए समिति ने आर्थिक मदद की  है ।

समिति के सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया की गाँव  की पोराणिक अमुल्य धरोहर को सजोए रखने के लिए एवं पहाड की विरास्त को बचाने के लिए अपनी संस्कृति को नई पीढी तक पहुचाने के लिए   ग्राम सभा दोणी में तीन दिवसीय भब्य कोथिक का आयोजन किया जायेगा जिसमें उत्तराखण्ड में तमाम संस्कृति सामाजिक संगठनों से जुडे लोगों को आमंत्रित किया जायेगा –  साथ में  सुबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह के अलावा क्षेत्र के सभी प्रतिनिधियों को कार्यक्रम में आमत्रित किया जायेगा । समिति के सदस्य बताते हैं की कौथिग समारोह की खूबसूरत बनाने के लिए गाँव की सभी धियाणियों , रिस्तेदारों को आमंत्रित्र करके उनकों गाँव के रितिरिवाज परम्परा से कलेऊ दिया जायेगा । इसके साथ गाँव के प्रतिभावान, प्रतिष्ठित , सामाजिक ,कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जायेगा जिनकी बदोलत आज भी हमारी संस्कृति परमपरा जीवित है। इसके अलावा बाल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। और मधुर पहाड़ी संगीत के साथ- साथ पहाडी वाध्य यंत्रों ढोल- दमाऊ, मस्कबीन,रणसिघा, भकोंरा ढोंर , थाली की थाप पर मनोरजन किया जायेगा । कोथिक उदघाटन के प्रथम दिन एक विकास गोष्ठी आयोजित की जायेगी । जिससमें सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत क्षेत्रीय विधायक के साथ सभी पहाड हितेषियों को आमंत्रित किया गया। इसके अलावा प्रदेश के प्रसिद्ध, गायक ,गीतकार,कवियों, हास्य कलाकारों , व मंचसंचालकों को आमंत्रित किया जायेगा । समिति के सदस्य बलवंत सिंह राणा,अमर सिंह राणा, उमराव रावत ,यतेन्द्र नेगी , पदम राणा,सुनील नेगी, विजय राणा
वीरबल बिष्ट
ग्राम वल्ली दोणी पोस्ट मैगा धार
उप कोषाध्यक्ष  त्रेपन सिंह नेगी  .  बलवंत राणा 
 महावीर नेगी, भगवान् राणा, विशाल बिष्ट, विजय पाल बिष्ट (क्षेत्र पंचायत), बलवीर राणा, बचन राणा, कैप्टन प्रेम सिंह नेगी,श्री उमरावत सिंह रावत, मुंसी बीरेंदर राणा, कमल पैन्यूली, प्रकाश नेगी, भगत राणा, मान बिष्ट, सौकार नेगी, यशवंत बिष्ट, नरेश पैन्यूली, विजय पाल राणा, जीत रावत, बीरेंदर रावत, लोकमनी पैन्यूली, गंभीर राणा, प्रताप राणा, भगत रावत, भरत राणा, बिंदर रावत, देवेश्वर पैन्यूली,
शास्त्री गणेश पैन्यूली , शास्त्री कमलेश्वर पैन्यूली, विनोद पैन्यूली , बिजेन्दर रावत, जितेंदर पैन्यूली , रघुवीर नेगी, बालम बिष्ट, पवन राणा व नगेला म्यूजिक टीम, कुंवर राणा, प्रदीप नेगी, प्रशांत नेगी, विजय राणा, अमर सिंह राणा, मान सिंह राणा, प्रमोद नेगी, समेत कई लोग समिति से जुड़े हुए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *