सीएम आवास कैम्प कार्यालय में वार मेमोरियल राजकीय इन्टर काॅलेज कर्णप्रयाग शताब्दी समारोह 2018 के ‘‘लोगो’’ का सीएम रावत ने किया विमोचन

 

मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को सीएम आवास कैम्प कार्यालय में वार मेमोरियल राजकीय इन्टर काॅलेज कर्णप्रयाग शताब्दी समारोह 2018 के ‘‘लोगो’’ का विधिवत् विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने वार मेमोरियल समारोह समिति के प्रयासों की सराहना की तथा इसके लिये हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राजकीय इन्टर काॅलेज कर्णप्रयाग का ऐतिहासिक महत्व है। उन्होंने कहा कि इस काॅलेज का शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य में कैसे बेहतर उपयोग हो सकता है, इसके लिये भी प्रयास किये जायेंगे।
ज्ञातव्य है कि कर्णप्रयाग के विद्यालय की स्थापना प्रथम विश्व युद्ध के प्रथम भारतीय विक्टोरिया क्राॅस नायक दरबान सिंह नेगी की मांग पर सन् 1918 में किंग जार्ज पंचम ने की थी जो प्रथम विश्व युद्ध के गढ़वाली शहीद सैनिकों की स्मृति में वार मेमोरियल एग्लों वर्नाक्यूलर मिडिल स्कूल के रूप में स्थापित हुआ। ‘‘लोगो’’ का निर्माण कल्याण सिंह रावत ‘मैती’ द्वारा किया गया है।
इस अवसर पर शताब्दी समारोह समिति देहरादून ईकाई के अध्यक्ष पूर्व मेजर जनरल दिग्विजय सिंह कुंवर, कोषाध्यक्ष  विजेन्द्र सिंह चैहान, संयोजक  कल्याण सिंह रावत, प्रचार सचिव  शिव पैन्युली एवं केन्द्रीय महासचिव भुवन नौटियाल उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *