डा. राजे नेगी की मेहनत रंग लाई,निशुल्क शिक्षण संस्थान उड़ान स्कूल मायाकुंड में आज उत्तराखंड प्रदेश की पहली गढ़वाली,कुमाऊनी,जौनसारी की आखर ज्ञान (वर्णमाला) पुस्तक एवं कैलेंडर का भव्य लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित हुआ। लोकार्पण

निशुल्क शिक्षण संस्थान उड़ान स्कूल मायाकुंड में आज उत्तराखंड प्रदेश की पहली गढ़वाली,कुमाऊनी,जौनसारी की आखर ज्ञान (वर्णमाला) पुस्तक एवं कैलेंडर का भव्य लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित हुआ। लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल,बलूनी ग्रुप आफ एजुकेशन के प्रबंधक बिपिन बलूनी,आचार्य पंकज, कांग्रेस महासचिव राजपाल खरोला,विचारक बजरंग मुनि एवं स्कूल निदेशक डॉ राजे नेगी ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि अग्रवाल ने केलेंडर एवं पुस्तक की संकलन कर्ता किरन चंदोला को शुभकामनाएं देते हुवे कहा कि उनके द्वारा लोक भाषा के क्षेत्र में यह अतुलनीय प्रयास किया गया है निश्चित तौर पर यह पुस्तक उत्तराखंड के नोनिहलो को अपनी आंचलिक भाषा को सीखने में मिल का पत्थर साबित होगी।उन्होंने निशुल्क उड़ान स्कूल में बच्चों को लोक भाषा सिखाए जाने की सराहना की।उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में लोक भाषाएं अनिवार्य रूप से सिखाई एवं पढई जाये इसके लिए वो मुख्यमंत्री से वार्तालाप करेंगे।

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा स्कूल में टिन सेड हेतु दो लाख रुपए की धनराशि विधायक निधि से स्वीकृत की गई जिसके लिए स्कूल निदेशक द्वारा माननीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुवे आचार्य पंकज ने कहा कि अपनी बोली भाषा को बढ़ावा देने एवं उत्त्थान हेतु बनाई गई आखर ज्ञान पुस्तक एवं कैलेंडर का लाभ प्रदेश ही नहीं बल्कि देश विदेश में रहने वाले प्रवासी उत्तराखंडी लोगो को भी मिलेगा।उन्होंने भाषा और बोली कि विकास एवं उद्भव पर भाषा वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अक्षर,शब्द, वाक्य पर गवेषणात्मक पूर्ण विचार प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर स्कूल संरक्षक समाजसेवी कमल सिंह राणा,आर पी डंगवाल, वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष हरीश डीगरा, समाजसेवी मधु असवाल,ज्योति सजवान,कमला प्रसाद भट्ट,जयेंद्र रमोला,रवि जैन,अशोक क्रेजी,आर सी भट्ट,प्रतीक यादव,मधु असवाल,सरोज डिमरी,चन्द्रकान्ता जोशी,दिनेश पैन्यूली, डीबी पी एस रावत,नरेंद्र नेगी,बलराम शाह,अनिरुद्ध गुप्ता, राजीव थपलियाल,विनोद जुगलान,मनु रावत,सुरेन्द्र रयाल,समाजसेवी कुसुम जोशी, हरीश कुमाई,बीना जोशी,महावीर खरोला उपस्तिथि थे।कार्यक्रम का संचालन उत्तम सिंह असवाल एवं रमेश लींगवाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *