आज रहें सावधान मौसम विभाग की चेतावनी लिंक खोलकर पुरी खबर देखिए

 

भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून द्वारा राज्य के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में अगले 48 घंटे में तेज आंधी तूफान एवं ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने समस्त जनपदों के जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के साथ ही सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि आपदा प्रबन्धन सम्बन्धित समस्त सेवाओं को तत्पर रखने के साथ ही जन समुदाय को भी अवगत कराया जाए। 
उक्त चेतावनी को मद्देनजर रखते हुए समस्त जिलाधिकारियों द्वारा अपने-अपने जनपदों में दिशा-निर्देश एवं अलर्ट जारी कर दिये गये हंै। जिलाधिकारी देहरादून एवं हरिद्वार द्वारा कक्षा 1 से 12 तक के समस्त विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में 08 मई, 2018 का एक दिन का अवकाश घोषित करने सम्बंधी आदेश जारी किया गया है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पिथौरागढ़ सहित अन्य पहाड़ी जनपदों द्वारा मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जरूरी एहतियात हेतु दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। 
संलग्न- मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान तथा आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा जारी जरूरी दिशा निर्देश। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *