यख होणी च यीं गढवाली फिल्में की शूटिंग-लिंक खोलीक देखा पूरी खबर

उत्तराखंडी फीचर फिल्म #कन्यादान , बोली भाषा और संस्कृति बचाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान! #कुरीतियों पर चोट करती उत्तराखंडी फिल्म की शूटिंग हो रही है। जिसका नाम है कन्यादान ।वैसे तो उत्तराखंडी फीचर फिल्मों का दौर काफी लंबे समय से चलता आ रहा है किसी भी प्रदेश की संस्कृति बचाने के लिए वहां की बोली- भाषा बचाना अनिवार्य है और बोली भाषा बचाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण यदि कुछ है तो वह वहां की स्थानीय फिल्म बने!
संस्कृति संरक्षण के इसी क्रम में इन दिनों

उत्तराखंड के त्रियुगीनारायण में फिल्म कन्यादान की शूटिंग हो रही है जिसके लेखक निर्माता-निर्देशक देबू रावत है इससे पहले देबू रावत जय धारी मां फिल्म के निर्माता और निर्देशक भी रहे हैं, और दूरदर्शन के लिए भी सीरियल बनाया है सह निर्देशक की भूमिका में उत्तराखंड के जाने माने कलाकार सत मंगलया , इखरी माया के अभिनेता आसू चौहान है व कला निर्देशक राजेंद्र नेगी है कैमरामैन ख्याति प्राप्त मनोहर सती है।
साथ ही मुख्य कलाकार की भूमिका में फिल्म मेजर निराला से चर्चित अभिनेता राजेश मालगुडी भी है और चर्चित कलाकारों मे गुल्लू से चर्चित रमेश रावत याद आली टिहरी के अभिनेता मदन डुकलान भुली हे भुली की अभिनेत्री गीता उनियाल है फिल्म अभिनेता के रूप में गौरव गैरोला अभिनेत्री के रूप में सालनी शाह हैं साथ ही बौडी गे गंगा के रणवीर चौहान भी नजर आयेगे साथ ही रिता भंडारी, निशा भंडारी, नवल सेमवाल , दिनेश चंद्र बौढ़ाई और विक्रम बिष्ट है फिल्म की कहानी समाज की कुरीतियों पर आधारित है फिल्म को उत्तराखंड के कई हिस्सों में शूट किया जा रहा है जिसमें सबसे ज्यादा भाग शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण में शूट किया जा रहा है फिल्म की कहानी दिलचस्प है और हमारी समाज की कुरीतियों पर मार्मिक चोट करती है फिल्म मैं आपको सभी कलाकारों का किरदार दिलचस्प नजर आएगा फिल्म के सभी कलाकारों को फिल्म के सफल होने की अग्रिम शुभकामनाएं और निर्माताओं को ढेर सारी बधाइयां कि थपेड़े खाती उत्तराखंड की फिल्म इंडस्ट्री की नया पार लगाने की जो मुहिम आपने छेड़ी है और निश्चित तौर पर रंग लाएगी
दिवाकर गैरोला ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *