सीरिया में तीन कार बम विस्फोट में 12 की मौत, 40 अन्य जख्मी

दमिश्क: सीरिया में विद्रोहियों के गढ़ इदलिब प्रांत में शुक्रवार (4 अगस्त) को हुए तीन कार बम विस्फोटों में कम से कम 12 लोग मारे गए और 40 अन्य घायल हो गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के हवाले से कहा कि दाना शहर के बजार में हुए एक बम विस्फोट से कम से कम 10 लोग मारे गए 30 अन्य घायल हुए. घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

ऑब्जर्वेटरी ने बताया कि कुछ ही घंटों के भीतर इदलिब में होने वाला यह तीसरा विस्फोट था. ऑब्जर्वेटरी ने बताया कि मध्यरात्रि में हुए एक साथ दो विस्फोटों से पूरा दाना शहर दहल उठा. इसमें दो लोगों की मौत और 10 घायल हुए. इदलिब मुख्य रूप से अल कायदा से जुड़े नुसरा फ्रंट और अहरार अल शाम आंदोलन के बीच लड़ाई का गवाह बनता रहता है. पहले यह दोनों एक साथ थे, लेकिन बाद में अहरार अल शाम अलग हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *